2021 का बजट संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतामण ने पेश कर दिया है. क्या ये बजट हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा है, बड़ा सवाल ये है. कोरोना काल की वजह से स्वास्थ्य को समर्पित इस बजट में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया गया है. इस योजना में 64,180 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं. कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं. वहीं बजट 04 हजार करोड़ से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ किया गया है. देश में 75 हजार हेल्थ सेंटर बनाए जाएंगे, 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट शुरू किए जाएंगे. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए और क्या खास है, यह भी जानना जरूरी है. वहीं बजट में पेट्रोल-डीजल से बीईडी और एसएईडी घटाई गई है. टैक्स स्लैब में बदलाव, क्या अलग-अलग सेक्टर पर होगा बजट 2021 का असर, देखें खास शो में नेहा बाथम के साथ.