Finance Minister Nirmala Sitaraman ने Mahabharat के शांति पर्व (Shanti Parv) के अध्याय 72 के श्लोक को Parliament में Budget Speech के दौरान पढ़ा. ये जवाब था उस सवाल का कि आखिर क्यों Budget में Middle Class को Tax में राहत नहीं दी गई. इससे पहले Finance Minister ने देश के Tax Payers को Thank You किया. उन्होंने कहा कि Tax Payers ने जरूरत की इस घड़ी में सरकार के हाथों को मजबूत किया है. इस श्लोक का मतलब है कि राजा को किसी भी प्रकार की ढिलाई न करते हुए, धर्म के अनुरूप करों का संग्रहण करने के साथ-साथ राज धर्म के अनुसार शासन करके लोगों के कल्याण के लिए अवश्य व्यवस्थाएं करनी चाहिए.