होम लोन लेते वक्त अक्सर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक तरफ जहां क्रेडिट स्कोर की चिंता है तो दूसरी तरफ लोन पर लगने वाले टैक्स का डर. आखिर खुद के घर का सपना किसका नहीं होता लेकिन ये भी सच है कि लोन लिए बिना घर आते नहीं हैं और लोन की EMI इतनी होती है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार का पूरा का पूरा बजट बिगड़ जाता है. ऐसे में उम्मीद ये लगाई जाती है कि होम लोन के Tax में कुछ छूट मिल जाये लेकिन क्या इस बजट में ऐसा हो सकता है? इस वीडियो में देखें होमेलॉन को लेकर क्या सौगात ला सकता है ये बजट?
Every single person have a dream of their own house but it is also true that they can't buy a house without a home loan. Although taking a loan is a hectic process with a huge amount of EMIs. Watch this video to know what this budget may bring for home loans?