आज उम्मीदों का बजट का आने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 5वीं बार लोकसभा में बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हर सेक्टर को अलग अलग उम्मीदें बजट से रहती है. किसान, नौजवान, कोराबारी, मजदूर वर्ग, सभी के लिए इस बार बजट में कुछ न कुछ खास होने वाला है.
Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the budget in the Lok Sabha for the fifth consecutive time today. Every sector has different expectations from the budget. Watch what experts say about this.