बजट आ गया है. बजट का मतलब उम्मीद, किसान की उम्मीद, नौजवान की उम्मीद. किसान सोचता है अनाज की कीमतें कुछ बढ़ जातीं और मध्य वर्ग सोचता है कुछ सस्ता हो जाता तो अच्छा हो जाता. उम्मीदों के इन्हीं पाटों के बीच मोदी सरकार को कसने हैं आम चुनाव के पुर्जे. देखिए किसानों को क्या चाहिए बजट से.