संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने का जिक्र करते हुए वहां के लोगों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के साथ कश्मीर के लोगों को वही अधिकार मिले हैं जो पूरे देश को मिलते हैं. इससे कश्मीर का विकास होगा. देखें कश्मीर के विकास पर और क्या बोले रामनाथ कोविंद.
President Ram Nath Kovind on Friday says the abrogation of Article 370 and Article 35A of the Constitution through two thirds majority by both the Houses of Parliament is not only historic but it has also paved the way for equal development of Jammu and Kashmir and Ladakh.