वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने समोवार को कोरोना काल में देश का पहला पेपरलेस बजट पेश किया. लॉकडाउन, आर्थिक मंदी और कोरोना से जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए यह बजट उम्मीद लेकर आया. बजट पर FICCI के अध्यक्ष उदय शंकर ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट उम्मीदों का बजट है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने बहुत शानदार बजट पेश किया, इस मुश्किल हालात में ग्रोथ को रिवाइव करना भी बड़ी चुनौती थी, सोशल इन्फ्रास्ट्रक्टर में इन्वेस्ट करना भी. लोगों की मुश्किलों पर भी ध्यान देना जरूरी था. यह बजट ग्रोथ आधारित है, जो आम लोगों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. यह सवाल पूछने पर कि यह तो सेल वाला बजट है. उन्होंने जवाब दिया कि कई सारे बैंकों की देश में जरूरत नहीं है. इस पर कई एजेंसियों ने भी कहा है. देखें रोहित सरदाना के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.