अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दी है. हमने देश के आत्मविश्वास को बढ़ाया है और दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना है. भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी है और देश से भ्रष्टाचार खत्म हुआ है.
बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू
Finance Minister Piyush Goyal presents the interim Budget 2019-20. He said, India is solidly back on track and marching towards growth and prosperity. Inflation is a hidden and unfair tax, from 10.1% during 2009-14, we have broken the back of back-breaking inflation.