देश में सालभर का बजट पेश होने वाला है सरकार कहां से कितना कमाएगी और कहां कितना खर्च करेगी इसका पूरा ब्यौरा बजट में लिखा जाता है लेकिन वित्तमंत्री के बजट भाषण में कई ऐसे शब्दों का जिक्र होता है जिन्हें एक आम आदमी के लिए समझ पाना थोड़ा मुश्किल होता है. तो बजट से पहले ये समझने की जरूरत है कि क्या होता है इन शब्दों का अर्थ जिन्हें बजट पेश करते वक्त भाषण में इस्तेमाल किया जाता है. इस वीडियो में जानें क्या होता है इन शब्दों का मतलब और कब किया जाता है इनका इस्तेमाल.