PM Narendra Modi ने वित्त-वर्ष 2024-25 तक India को 5 लाख करोड़ डॉलर (5 Trillion Dollar) Economy बनाने का Target रखा है. Corona संकट की वजह से इस पर ब्रेक लग गया है. लेकिन Modi Government को लगता है कि अब अच्छे दिन आने वाले हैं. हालांकि, साल 2025 तक Indian Economy 5 Trillion Dollar की हो जाएगी, ये सब भी थोड़ा मुश्किल लग रहा है.