वो दिन आ गया है, जिसका हर साल पूरे देश को इंतजार रहता है. चाहे वो किसान हो या अफसर, मध्यम वर्ग हो या कारोबारी, महिलाएं हों या स्टूडेंट्स. हर कोई बजट का इंतजार करता है, क्योंकि पूरा साल कैसा होगा ये काफी कुछ बजट पर निर्भर करता है. वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह पीयूष गोयल आज यानी शुक्रवार सुबह 11 बजे संसद में अंतरिम बजट पेश करेंगे. यह बजट इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किया जा रहा है इसलिए अंतरिम बजट होकर भी इसकी काफी अहमियत है. क्योंकि अटकलें हैं कि इसके जरिए सरकार भविष्य का विजन पेश कर सकती है. इसके जरिये सरकार बता सकती है कि अगले चुनाव में जनता उसे अगले पांच साल के लिए और मौका दिया तो जनता को वो बदले में तोहफे में क्या मिलेगा.
बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू