आगामी 5 जुलाई को मोदी सरकार संसद में आम बजट पेश करेगी और कहा जा रहा है कि सरकार गरीबी के खिलाफ जंग जीतने के लिए बेहतरीन प्लान का ऐलान बजट में कर सकती है. दरअसल यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लगभग सभी अति गरीब जिलों में बीजेपी को आसानी से जीत मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, किसानों को सीधे रकम जैसी मोदी सरकार की योजनाओं ने गरीबों का काफी प्रभावित किया है. अब उम्मीद की जा रही है कि सरकार बजट में इसका दायरा बढ़ा सकती है.