संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. यह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संसद में पहला अभिभाषण रहा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये युग निर्माण का अवसर, हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गुलामी की मानसिकता से आजादी दिला रहा है. आज राजपथ कर्तव्य पथ बन गया है. देखें पूरा अभिभाषण.
The parliamentary budget session 2023 began with the addresal of the President Droupadi Murmu on Tuesday. On this occasion, President Murmu addressed the joint sitting of both the Houses of Parliament. This was the first speech of President Draupadi Murmu in the Parliament. Watch.