सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल में ऐतिहासिक बजट पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पेश हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा- इस बजट में दिल में गांव-किसान हैं. मंडियों को ज्यादा स्वतंत्र करने का प्रावधान किया गया है. रोजगार के अवसर बढ़ाने वाला बजट है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi has hailed the Union Budget 2021 presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman on Monday. The PM said the budget is for all-round development and will bring both health and wealth. Farmers & villagers are in the heart of the Budget. Watch the video to know more.