कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश करते हुए आने वाले 10 सालों का लेखा-जोखा पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कालेधन को देश से हटाकर दम लेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2019-20 में वित्तीय घाटा जीडीपी का 3 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि नोटबंदी से 1 लाख 36 हजार करोड़ का टैक्स प्राप्त हुआ, वहीं एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने टैक्स फाइल किया.