वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में हमारा मुख्य फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ सेक्टर को लेकर था. इस बार के बजट में कुल 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि जो कृषि सेस लाया गया है, उससे आम लोगों पर कम ही भार पड़ेगा. देखें वीडियो.
Finance Minister Nirmala Sitharaman is addressing a press meet on Union Budget 2021. Sitharaman on Monday morning presented the Budget 2021. She continued with the practice of carrying the red-colored 'bahi khata'. Only that this time around, the tablet replaced papers in the red bag.