सोमवार को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से संसद में आम बजट पेश किया. बजट से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, कुछ उम्मीदों पर खरा भी उतरा लेकिन कुछ की उम्मीदों पर पानी भी फिर गया. स्वास्थ्य सेक्टर की बात करें तो इस बार इसका बजट 94 हजार करोड़ से बढ़ा कर 2.23 लाख करोड़ कर दिया गया है. देश के जाने माने डॉक्टर नरेश त्रेहन से सुनिए कि इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में कितना सुधार होगा.
Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the General Budget in Parliament at 11 am on Monday. For the health sector budget has been increased from 94 thousand crores to 2.23 lakh crore. Know from the renowned doctor Naresh Trehan, how the health sector will be improved with it.