वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया. बजट करते वक्त निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. वित्तमंत्री की घोषणाओं को विपक्षी दलों ने चुनावी बजट बताया है. कांग्रेस ने इस बजट को 'जुमलोवाला' बताया तो रविशंकर प्रसाद ने इस पर पलटवार किया. देखें आजतक के साथ खास बातचीत.
Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the budget in Parliament today. The announcements of the Finance Minister have been termed as election budget by the opposition parties. Ravi Shankar Prasad retaliated on it. Watch the exclusive interview with Aaj Tak.