वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश किया. मोदी सरकार 2.0 के आखिरी संपूर्ण बजट में सबको साधने की कोशिश की गई. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, साइकिल और खिलौने सस्ते हो गए, जबकि सिगरेट, सोना-चांदी-हीरे के दाम बढ़ गए. क्या आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतरीं निर्मला सीतारमण? जानें इसकी 5 बड़ी बातें.
Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the budget on Wednesday. In the last full budget of Modi Government 2.0, an attempt was made to help everyone. Mobile phones, electric vehicles, cycles and toys became cheaper, while the prices of cigarettes, gold-silver-diamonds increased. Watch