वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया जहां नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी गई. निर्मला सीतारमण ने टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर कहा कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. तो क्या अब पुराना टैक्स सिस्टम अपनाएंगे लोग. नया टैक्स सिस्टम बेहतर या पुराना? टैक्स एक्सपर्ट का क्या है मानना, देखें.
The Union Budget for financial year 2023-4 was prresented by Finance Minister Nirmala Sitharaman on Wednesday and sweetened the new income tax regime by making income of up to Rs 3 lakh exempt from income tax. With a rebate, people earning up to Rs 7 lakh need not pay any tax.