वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कारोबार और MSME सेक्टर के लिए तमाम बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फेल हो चुकी MSME के लिए रिफंड स्कीम लाई जाएगी. पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता दी जाएगी, सीवर सफाई मशीन आधारित करेंगे, AI के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस, नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे. वहीं, पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया जाएगा.
Finance Minister Nirmala Sitharaman has made many big announcements for the business and MSME sector in the budget speech. Finance Minister Nirmala Sitharaman said that a refund scheme will be brought for the failed MSMEs. PAN will be recognized as an identity card.