वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. ये मोदी 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट था, ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तमाम बड़े ऐलान किए गए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. सीतारमण ने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करने का ऐलान किया. क्या आम और खास लोगों का बचने वाला पैसा? देखें पैनासोनिक के चेयरमैन का क्या कहना है.
Finance Minister Nirmala Sitharaman on Wednesday presented the Union Budget 2023 in Parliament. FM Sitharaman said that this Budget will focus on these areas including Inclusive development, reaching the last mile, infrastructure and investment. What impact will it have on market? Watch.