लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया. देश का हर नागरिक नई सरकार बनने के बाद इस दिन का इंतजार कर रहा था. लोगों को इस बजट से कई उम्मीदें थीं. लेकिन मिडिल क्लास के लिए इस बजट में कोई खास ऐलान नहीं हुआ. देखें आज के बजट के बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल का क्या कहना है.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman presented Union Budget in the Lok Sabha. The budget failed to fill up the expectations of the middle class. Watch, Rail Minister Piyush Goyal expressing his opinion on the Budget 2019.