अडानी ग्रुप की एक कंपनी ने अपने निवेशकों को एक साल में मालामाल कर दिया है. गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी ने पिछले एक साल में 741 फीसदी रिटर्न दिया है. कोरोना संकट के बीच भी इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है.
दरअसल हाल ही में अडानी एनर्जी कंपनी को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 8 गीगावाट वाला प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग लिंक्ड सोलर कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह करार 8 जून को 45,000 करोड़ रुपये में हुआ है. 8 जून से लेकर अब तब अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 375 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है.
बता दें, अडानी ग्रीन एनर्जी को जून 2018 में लिस्ट कराया गया था. तब से लेकर अब तक इसके शेयर 29 रुपये से बढ़कर 375 रुपये पर पहुंच गया है. इस शेयर का पिछले 52 हफ्तों का ऊपरी लेवल 486.75 रुपये और 52 हफ्तों का निचला लेवल 42.50 रुपये है.
अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 57,947 करोड़ रुपये है। 27 जून को PTI ने बताया था कि कंपनी को 2500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स की अनुमति मिल गई है.
इस साल अप्रैल में फ्रांस की एनर्जी कंपनी Total SA ने अडानी ग्रीन में 50 फीसदी पार्टनरशिप के लिए 3707 करोड़ रुपये निवेश किया था. इस पार्टनरशिप के तहत देश के 11 राज्यों में 2.148 गीगावॉट का ऑपरेटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. बीएसी के आंकड़ों के मुताबिक 30 जून 2020 तक कंपनी में 75 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास और 25 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक में है.