Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

Airtel की प्रति यूजर कमाई बढ़कर हुई 146 रुपये, हुआ इतने करोड़ का मुनाफा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • 1/6

टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel की अपने हर यूजर से एवरेज कमाई 30 जून 2021 को 146 रुपये रही. इसका असर कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY22) के मुनाफे पर दिख रहा है. (File Photo)

  • 2/6

पिछले साल अप्रैल-जून (Q1 FY21) में Airtel की अपने हर यूजर से एवरेज कमाई 138 रुपये थी. वहीं पिछले साल इसी अवधि में कंपनी 15,191 करोड़ रुपये के घाटे में थी. (File Photo)

  • 3/6

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY22) में Airtel का लाभ बढ़ा है. कंपनी ने 283.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है और कंपनी ने अपने पिछले साल के घाटे को पीछे छोड़ दिया है. (File Photo)

Advertisement
  • 4/6

इतना ही कंपनी ना सिर्फ कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है, बल्कि कंपनी की ऑपरेशनल इनकम भी बढ़ी है. Q1 FY21 कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 23,290 करोड़ रुपये थी, जो Q1 FY22 में बढ़कर 26,854 करोड़ रुपये हो गई. (File Photo)

  • 5/6

Airtel के डेटा कंजप्शन में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. Q1 FY22 के दौरान कंपनी का मासिक प्रति यूजर एवरेज डेटा यूज बढ़कर 18.5GB हो गया है. ये पिछले साल के कंजप्शन से 13.7% ज्यादा है. (File Photo)

  • 6/6

Airtel कंपनी 16 देशों में काम करती है. 30 जून को कंपनी के कस्टमर की कुल संख्या 47.4 करोड़ रही. वहीं घरेलू स्तर पर Q1 FY22 में कंपनी ने 51 लाख 4जी कस्टमर को जोड़ा. हालांकि  Jio का प्रदर्शन एयरटेल से बेहतर रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement