एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध गए हैं. शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को Anant Ambani ने अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) संग सात फेरे लिए. ये मेगा वेडिंग भारत ही दुनिया में भी चर्चा का विषय रही. फिर बात चाहे अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट्स की हो या फिर उनकी शादी की. बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक और राजनीति से लेकर स्पोर्ट्स सेक्टर तक से एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्तियां इस समारोह में शामिल हुईं. Anant-Radhika Wedding फंक्शन करीब 7 महीने चला. आइए देखते हैं सगाई से लेकर शादी तक की झलक...
शुक्रवार को एक-दूजे के हो गए अनंत-राधिका
आज के समय में दुनिया भर की संस्कृतियों में कई दिनों तक चलने वाले विवाह समारोह (Wedding Functions) आम हो गए हैं. इस बीच बात कर रहे हैं भारत के सबसे रईस और ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक,121 अरब डॉलर के मालिक दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Asia's Richest Mukesh Ambani) के बेटी अनंत अंबानी की शादी की. ये वेडिंग फंक्शन सगाई से लेकर शादी तक करीब 7 महीने लंबा रहा और शुक्रवार को Anant Ambani-Radhika Merchant मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित जियो कन्वेंशन सेंटर में एक-दूजे के हो गए. इस शाही शादी में पूरा बॉलीवुड जुटा, तो ममता बनर्जी से लेकर लालू प्रसाद यादव तक शरीक हुए.
29 दिसंबर 2023: सगाई
बीते साल 29 दिसंबर को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) की सगाई राजस्थान में हुई थी. यहां के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में ये समारोह संपन्न हुआ था. इस दौरान Ambani Family और Merchant Family के सदस्य शामिल थे.
18-19 जनवरी 2024: मेंहदी-गोल धना
इस साल की शुरुआत में 19 जनवरी 2024 को राधिका मर्चेंट की मेंहदी की रस्म हुई. Radhika Merchant ने पारंपरिक मेहंदी समारोह में हिस्सा लिया. अगले दिन इस जोड़े ने अपनी गोल धना सगाई पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे चेहरे थे.
1-3 मार्च 2024: प्री-वेडिंग पार्टी
अंबानी फैमिली ने करीब चार महीने पहले Anant-Radhika Pre-Wedding पार्टी गुजरात के जामनगर शहर में आयोजित की. इस इवेंट की चर्चा दुनिया भर मं हुई और हो भी क्यों न इसमें बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप से लेकर कतर के पीएम Sheikh Mohammed bin Abdulrahman bin Jassim Al Thani तक ने शिरकत की.
इस कार्यक्रम में रिहाना (Rihana) ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी थी. 1-3 मार्च तक चले इस प्री वेडिंग इवेंट से पहले अंबानी परिवार ने जामनगर के बाहर 50,000 से अधिक ग्रामीणों के लिए एक सामूहिक रात्रिभोज का आयोजन किया था.
28 मई-1 जून 2024: प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी
Jamnagar Pre Wedding Event के बाद मुकेश अंबानी की फैमिली ने बीते मई महीने में एक लग्जरी क्रूज पार्टी का आयोजन किया, जो 28 मई से लेकर 1 जून तक चार दिनों तक चली. ये पार्टी क्रूज सिसिली के शहर पलेर्मो से शुरू होकर रोम में समाप्त हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें बैकस्ट्रीट बॉयज, पिटबुल और डेविड गुएटा के ऑन-डेक कॉन्सर्ट चर्चा में रहे. इस क्रूज पार्टी में कैटी पेरी ने भी परफॉर्मेंस दी थी. इस पार्टी के दौरान की अनंत-राधिका की तस्वीरें भी वायरल हुईं.
2 जुलाई 2024: सामूहिक विवाह
इस महीने 2 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक Anant Ambani-Radhika Merchant के शादी समारोह से पहले 2 तारीख को अंबानी फैमिली ने मुंबई से लगभग 70 मील दूर पालघर शहर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया. इसमें 50 से अधिक जोड़ों की शादी हुई और मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ ही तमाम परिवार के सदस्यों ने नए जोड़ों को गिफ्ट्स दिए. इनमें सोने के आभूषण से लेकर एक साल के किराने तक का सामान शामिल था.
3 जुलाई 2024: मामेरु
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) में 3 जुलाई को मामूरु या मोसालू रस्म की गई. गुजराती रीति-रिवाज से इसमें दूल्हा-दुल्हन के मामा उनके लिए गिफ्ट्स लाते हैं. अंबानी फैमिली ने अनंत-राधिका के मामाओं का अलग अंदाज में स्वागत किया. इसमें सभी खूब मस्ती करते नजर आए. रिश्तेदारों को एंटीलिया में रथ, बग्गी, लाल गाड़ी और स्कूटर पर देखा गया.
5 जुलाई 2024: संगीत
मामेरु के बाद अंबानी फैमिली में 5 जुलाई को संगीत (Anant-Radhika Sangeet) की रस्म की गई. इसमें जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया, दूसरी ओर पूरा बॉलीवुड (Bollywood) इस संगीत सेरेमनी में नजर आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी फैमिली ने करीब 84 करोड़ रुपये की फीस जस्टिन बीबर को दी है.
8 जुलाई: हल्दी
इसके बाद 8 जुलाई को Antilia में Anant-Radhika Haldi सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ ही बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की. इस इवेंट में मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) और उनकी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं, जो हल्दी के रंग में सरावोर नजर आए.
10 जुलाई 2024: शिव पूजा
शादी से ऐन पहले अंबानी फैमिली ने एंटीलिया हाउस में शिव पूजा का आयोजन किया. इसमें Mukesh Ambani Family ने भव्य और बड़े शिवलिंग पर दूध-जल चढ़ाया और पुष्प अर्पित किए. इसके बाद हवन किया गया.अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी (Nita Ambani) ने इस तरह से मेहमानों का स्वागत किया. इस दौरान पूरा एंटीलिया भक्तिमय नजर आया, हर ओर महादेव के जयकारे लगाते रिश्तेदार दिखाई दिए.
12 जुलाई 2024: शादी
Anant-Radhika Wedding शुक्रवार 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई. इंडियन ट्रेशिनल ड्रेस कोड में देश-विदेश से आए अंबानी के मेहमान यहां पहुंचे. फूलों से सजी लग्जरी रॉल्स रॉयस कार में सवार होकर दूल्हा अनंत अंबानी राधिका को लेने एंटीलिया से जियो कन्वेंशन सेंटर निकले. इस दौरान बारातियों ने जमकर डांस किया. वहीं नीता अंबानी भी थिरकती नजर आईं. रात आठ बजे वरमाला और 9.30 बजे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने सात फेरे लिए. अंबानी वेडिंग इवेंट 13 जुलाई को शुभ आर्शीवाद और 14 जुलाई को रिसेप्शन के साथ समाप्त होगा.