मरीन केमिकल बनाने वाली आर्कियन केमिकल (Archean Chemical) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) इश्यू के आखिरी दिन 32.23 गुना सब्सक्राइब हुआ. फर्म को 1.99 करोड़ शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 64.31 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी को 48.91 गुना सब्सक्राइब किया गया है. गैर इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए अलग रखा गया हिस्सा 14.90 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 9.95 गुना सब्सक्राइब किया गया.
386 रुपये से 407 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से 1,462.3 करोड़ रुपये जुटाना था. आर्कियन केमिकल के आईपीओ का लॉट साइज 36 शेयरों का था. एक लॉट के लिए निवेशकों ने 14,652 रुपये खर्च किए.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 21 नवंबर को हो सकती है. वहीं, 16 नवंबर को निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है. कंपनी ने अपने आईपीओ से पहले 407 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइस बैंड पर 42 एंकर निवेशकों से 658 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
आर्कियन केमिकल के शेयर ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम पर नजर आ रहे थे. इसका मतलब है कि फर्म के शेयरों की लिस्टिंग 487 रुपये (407 रुपये + 80 रुपये) के आसपास हो सकती है. Archean Chemical ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और पोटाश के सल्फेट का प्रोडक्शन और निर्यात करती है.
ब्रोकरेज जियोजित ने आर्कियन केमिकल के आईपीओ को 'सब्सक्राइब' टैग दिया था. अधिकतर ब्रोकरेज हाउस इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं.
चेन्नई स्थित फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के आईपीओ को अंतिम दिन 70 फीसदी सब्सक्राइब किया गया. इस इश्यू को 3,04,88,966 शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 2,12,03,845 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से की बुकिंग 1.77 गुना और रिटेल पर्सनल निवेशकों के रिजर्व हिस्से को 11 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. फाइव स्टार बिजनेस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 10 रुपये है. ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुसार, 484 रुपये (474 रुपये + 10 रुपये) के आसपास इसकी लिस्टिंग होने की उम्मीद है. आईपीओ का अपर बैंड प्राइस 474 रुपये प्रति इक्विटी शेयर था.