Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

Crorepati Stocks: ये 5 शेयर और 5 साल का समय... सिर्फ 1 लाख लगाने वाले बने करोड़पति!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • 1/6

शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार भले ही उतार-चढ़ाव वाला  और जोखिम से भरा माना जाता है, लेकिन इसमें कई ऐसे शेयर भी हैं, जो अपने निवेशकों को करोड़पति (Crorepati) बनाने वाले साबित हुए हैं. ऐसे ही पांच शेयरों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में नहीं, बल्कि बेहद कम समय में ही पैसे लगाने वालों को मालमाल कर दिया है. इन शेयरों में महज पांच साल पहले यानी साल 2019 में 1 लाख रुपये लगाने वाले आज करोड़पति बन चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 स्टॉक्स और इनकी परफॉर्मेंस के बारे में...
 

  • 2/6

पहला- Waree Renewable Share 
Multibagger Return देकर अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले शेयरों की लिस्ट में अगला नाम वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज (Waree Renewable Technologies) का है, जिसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों को पांच साल में 52,720.22 फीसदी का जोरदार रिटर्न हासिल हुआ है. 20 दिसंबर 2019 को वारी रिन्यूएबल्स के एक शेयर की कीमत महज 2.67 रुपये थी और सोमवार 16 दिसंबर को ये शेयर 1411 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. इस हिसाब से देखें तो इस स्टॉक में पांच साल पहले 1 लाख रुपये लगाने वाले इन्वेस्टर्स की रकम बढ़कर अब तक 5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी.
 

  • 3/6

दूसरा- Raj Rayon Industries Share
करोड़पति स्टॉक्स की लिस्ट में Raj Rayon Share भी टॉप पायदान पर काबिज है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को बीते पांच साल में 45,760 फीसदी का रिटर्न दिया है. महज 50 पैसे की कीमत वाला ये शेयर निवेशकों को करोड़पति बनाने वाला साबित हुए है. जी हां 20 दिसंबर 2019 को राज रेयॉन के एक शेयर की कीमत सिर्फ 50 पैसे थी, जो सोमवार को 22.93 रुपये पर पहुंच गई. इस अवधि में मिले रिटर्न के हिसाब से देखें तो पांच साल में इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करने वालों की रकम बढ़कर 4.58 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी. ये कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स, पॉलिएस्टर यार्न और प्रोसेस्ड यार्न बनाती और बेचती है.  
 

Advertisement
  • 4/6

तीसरा- Praveg Ltd Share
मल्टीबैगर करोड़पति स्टॉक्स की लिस्ट में पहला नाम प्रावेग लिमिटेड के शेयर का आता है. इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पांच साल में 17,866.82 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. इस अवधि में कंपनी के शेयर में शानदार 753.98 रुपये की तेजी आई है. Praveg Ltd Share की कीमत 19 दिसंबर 2019 को महज 4.22 रुपये थी, वहीं सोमवार को ये शेयर 758.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इन 5 सालों में निवेशकों को मिले रिटर्न के हिसाब से देखें तो जिन इन्वेस्टर्स ने साल 2019 में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अब तक इसे होल्ड रखा होगा, तो फिर उनका निवेश बढ़कर 1,79,66,000 रुपये हो गया होगा. बता दें कि ये एक हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी है. 
 

  • 5/6

चौथा- W S Industries (India) Share
अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले शेयरों की लिस्ट में W S Industries (India) का शेयर भी शामिल है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ये शेयर 122.33 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. इस कंपनी का शेयर पांच साल पहले 20 दिसंबर 2019 को महज 80 पैसे का था. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो स्टॉक ने अपने निवेशकों को पांच साल में 15191.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स ने अगर अपना इन्वेस्टमेंट अब तक होल्ड रखा होगा, तो ये बढ़कर 1.53 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा. 
 

  • 6/6

पांचवां- Piccadily Agro Share
इस लिस्ट में पांचवां शेयर एक शराब बनाने वाली कंपनी पिकैडिली एग्रो लिमिटेड (Piccadily Agro Share) का है. ये शेयर लगातार अपने निवेशकों पर पैसों की बारिश करता नजर आ रहा है. दुनिया की बेस्ट व्हिस्की 'Indri' बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को बीते पांच साल में वहीं पिछले पांच साल में ये शेयर करोड़पति बनाने वाला साबित हुआ है और 12575.37% का जोरदार रिटर्न दिया है. इस हिसाब से देखें तो 1 लाख रुपये का निवेश करने वालों की रकम अब तक बढ़कर 1.2 करोड़ रुपये हो गई होगी. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement