Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

Ambani की Family Tree, धीरूभाई से लेकर ईशा के नन्हें बच्चे आदिया-कृष्णा तक!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST
  • 1/10

अंबानी परिवार (Ambani Family) आज के समय में भारत के सबसे बड़े कारोबारी परिवारों में से एक है. इस कारोबारी परिवार की नींव धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) ने रखी थीं. आज के समय में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी (Anil Ambani) जिस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. उसकी शुरुआत धीरूभाई अंबानी से ही हुई थी. 28 दिसंबर 1932 को जन्में धीरूभाई ने 1973 में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की नींव रखी थी. 

  • 2/10

धीरूभाई अंबानी की शादी साल 1955 में कोकिलाबेन से हुई थी. मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी धीरूभाई के बेटे हैं.  उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर है.

  • 3/10

19 अप्रैल 1957 को जन्मे मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. उन्होंने कम उम्र में ही अपने पिता के व्यापार में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. 1985 में मुकेश अंबानी ने नीता दलाल (अब नीता अंबानी) से शादी की थी. दोनों तीन बच्चों, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी के माता-पिता हैं.

Advertisement
  • 4/10

23 अक्टूबर 1991 को जन्मे आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की है. आकाश रिलायंस जियो के चेयरमैन और स्ट्रेटजी हेड हैं. आकाश अंबानी ने 2019 में श्लोका मेहता से शादी की थी. दोनों 10 दिसंबर 2020 को एक बेटे पृथ्वी अंबानी के माता-पिता बन थे.
 

  • 5/10

पृथ्वी अंबानी अक्सर अपने दादा जी मुकेश अंबानी के साथ दिख जाते हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Prithvi Ambani मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ नजर आए थे. 
 

  • 6/10

23 अक्टूबर 1991 को जन्मीं ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है. रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी ईशा अंबानी के कंधों पर है. ईशा अंबानी ने 12 दिसंबर 2018 को आनंद पीरामल से शादी रचाई थी. 19 नवंबर 2022 को दोनों जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं. बेटे का नाम कृष्णा और बिटिया का नाम आदिया रखा गया है.  

Advertisement
  • 7/10

10 अप्रैल 1995 को जन्मे अनंत अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. अनंत अंबानी रिलायंस 02C के निदेशक होने के साथ-साथ रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक भी हैं.
 

  • 8/10

4 जुलाई 1959 को जन्मे अनिल अंबानी रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन हैं. उन्होंने पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से अपना मास्टर्स पूरा किया है. अनिल अंबानी ने 1991 में टीना मुनीम (अब टीना अंबानी) के साथ शादी के बंधन में बंध थे. वो अब रिलायंस ग्रुप, मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, हार्मनी फॉर सिल्वर फाउंडेशन और हार्मनी आर्ट फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं. दोनों दो बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी के माता-पिता हैं.

  • 9/10

12 दिसंबर 1991 को जन्मे अनमोल अंबानी (Anmol Abani) ने वारविक बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. वो रिलायंस कैपिटल में कार्यकारी निदेशक का पद संभाल रहे हैं और रिलायंस इंफ्रा के निदेशक के रूप में भी काम कर रहे हैं. उन्होंने 20 फरवरी 2022 को ख्रीशा शाह से शादी रचाई थी.

Advertisement
  • 10/10

1996 में जन्मे अंशुल अंबानी ने भी वारविक बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. उन्हें रिलायंस इंफ्रा के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में उन्होंने पद छोड़ दिया था. (फाइल फोटो)
 

Advertisement
Advertisement