दुनिया के टॉप अरबपतियों की संपत्ति में तगड़ा गिरावट देखने को मिली है और एलन मस्क, जेफ बेजोस से लेकर बिल गेट्स तक की नेटवर्थ में कमी दर्ज की गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Top-10 Billiinaires में शामिल हर एक अरबपति की नेटवर्थ फिसली है. इसमें सबसे ज्यादा बड़ा झटका मार्क जुकरबर्ग को लगा है, जबकि एलन मस्क और जेफ बेजोस ने भी मोटी रकम गंवाई है.
जुकरबर्ग के 75,978Cr स्वाहा
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, टॉप-10 अरबपतियों में सबसे बड़ा झटका फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को लगा है. Mark Zuckerberg Networth 8.88 अरब डॉलर (करीब 75,978 करोड़ रुपये) की गिरावट के साथ कम होकर 204 अरब डॉलर रह गई है. इसके अलावा अमेजन के जेफ बेजोस की नेटवर्थ (Jeff Bezos Networth) में भी तगड़ी 7.96 अरब डॉलर (68,104 करोड़ रुपये) की कमी आई है और ये कम होकर 214 अरब डॉलर रह गई है.
Musk को लगी इतनी चपत
दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने भी बड़ी रकम गंवाई है और ब्लूमबर्ग के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उनकी संपत्ति (Elon Musk Networth) में 6.85 अरब डॉलर (करीब 58,607 करोड़ रुपये) की गिरावट आई है और इसके साथ ही World's Richest Person Networth कम होकर 330 अरब डॉलर रह गई है. बता दें कि इस साल अब तक मस्क की संपत्ति में बड़ी गिरावट दर्ज की जा चुकी है, जो 102 अरब डॉलर है.
अर्नाल्ट और गेट्स को भी झटका
जैसा कि बताया दुनिया के टॉप-10 अमीरों में से हर एक की संपत्ति में गिरावट आई है और इस लिस्ट में अगला नाम फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट का है, दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान को हालांकि, अन्य अरबपति से कम लॉस झेलना पड़ा है. Bernard Arnault Networth 121 मिलियन डॉलर (करीब 1035 करोड़ रुपये) घटकर 172 अरब डॉलर रह गई, जबकि वॉरेन बफे ने 2.41 अरब डॉलर (करीब 20,619 करोड़ रुपये) गवां दिए और उनकी संपत्ति 165 अरब डॉलर पर आ गई.
लैरी एलिसन की नेटवर्थ (Larry Elison Networth) 4.83 अरब डॉलर (करीब 41,324 करोड़ रुपये) कम होकर 163 अरब डॉलर रह गई, तो माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की नेटवर्थ (Bill Gates Networth) 1.56 अरब डॉलर की गिरावट के साथ (करीब 13,347 करोड़ रुपये) 162 अरब डॉलर रह गई. इस आंकड़े के साथ वे अमीरों की लिस्ट में 7वें पायदान पर हैं.
इन तीन अरबपतियों के अरबों डूबे
Top-10 Billionaires की लिस्ट में आठवें सबसे अमीर लैरी पेज की संपत्ति 6.28 अरब डॉलर (करीब 53,730 करोड़ रुपये) की गिरावट (Larry Page Networth) 141 अरब डॉलर रह गई, तो वहीं नौंवे अमीर स्टीव बाल्मर की संपत्ति में 3.76 अरब डॉलर (करीब 32,170 करोड़ रुपये) की कमी आई और ये गिरकर 133 अरब डॉलर पर आ गई. दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ भी 5.86 अरब डॉलर (करीब 50,137 करोड़ रुपये) घटकर 133 अरब डॉलर पर आ गई.
अंबानी को फायदा, अडानी को नुकसान
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, टॉप अमीरों की लिस्ट में शामिल भारतीय अमीरों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. एक ओर जहां Reliance चेयरमैन Mukesh Ambani की नेटवर्थ 188 मिलियन डॉलर (करीब 1608 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी के साथ 91.5 अरब डॉलर हो गई. तो अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) में 930 मिलियन डॉलर (करीब 7956 करोड़ रुपये) की कमी आई और ये 74.1 अरब डॉलर रह गई.