Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

चीन की सीमा से लगे इस आखिरी गांव में अब ATM, बैंक के लिए जाना पड़ता था 25KM!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • 1/6

ये गांव हिमाचल प्रदेश के किन्नौर-कैलाश रीजन में स्थित है. चीन की सीमा के पास स्थित इस गांव से सबसे करीबी बैंकिंग सुविधा 25 किलोमीटर दूर सांगला में है. इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत अच्छी नहीं होने के चलते गांव में ई-बैंकिेंग सुविधाएं भी नहीं हैं. ऐसे में इस एटीएम सेवा से गांव वालों को बड़ी राहत हुई है. (Photo : File)

  • 2/6

हिमाचल प्रदेश के इस गांव की आबादी 1,000 के करीब है, लेकिन पर्यटकों के बीच नदी किनारे कैंपिंग करने या सर्दियों में बर्फ के नज़ारे देखने के लिए ये खासा लोकप्रिय है. इस छोटे से गांव में 20 से 25 छोटे-बड़े हॉलिडे रिसॉर्ट हैं. देशी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी यहां अच्छी संख्या में पहुंचते हैं. ऐसे में ये एटीएम सेवा शुरू होने से यहां आने वाले पर्यटकों को भी आसानी होगी. (Photo: Himachal Tourism)

  • 3/6

हिमाचल प्रदेश में स्थित चीन की सीमा से लगे देश के आखिरी गांव चितकुल गांव तक एटीएम सेवा पहुंचाने का काम रूरल फिनटेक कंपनी स्पाइस मनी ने किया है. स्पाइस मनी के सीईओ संजीव कुमार का दावा है कि इससे पहले इस गांव में किसी भी बैंक या फिनटेक कंपनी का कोई एटीएम नहीं है. बैंक की सबसे नजदीकी शाखा भी सांगला में है. इस तरह देश के इस आखिरी गांव में एटीएम सेवा पहुंचाने वाली स्पाइस मनी पहली कंपनी है. (Photo: Spice Money)

Advertisement
  • 4/6

संजीव कुमार ने कहा कि कंपनी ने गांव के मात्र दो किराना स्टोर को स्पाइस मनी की ‘डिजिटल दुकान’ में बदलने का काम किया है. इससे इन दुकानों पर गांव वालों और पर्यटकों को ‘कैश इन, कैश आउट’ की सुविधा मिलेगी. ये डिजिटल दुकानें ही गांव में एटीएम की तरह काम करेंगी. (Photo: Spice Money)

  • 5/6

संजीव कुमार का कहना है कि देश के ग्रामीण इलाके अभी भी कैश इकोनॉमी पर चलते हैं. ऐसे में चितकुल में एटीएम सेवा पहुंचने से ना सिर्फ गांव वालों को आसानी होगी, बल्कि ये देश के वित्तीय समावेशन की दिशा में बढ़ाया गया एक अहम कदम भी होगा. कंपनी की योजना किन्नौर जिले में अपने नेटवर्क का और विस्तार करने की भी है. (Photo: Himachal Tourism)

  • 6/6

चितकुल, भारत की चीन से सटी सीमा पर बसा आखिरी गांव है. ये भारत-तिब्बत के बीच पुराने व्यापारिक मार्ग पर पड़ता है. इस गांव में जाकर देश की सड़क खत्म हो जाती है और यहां लगा बोर्ड बताता है कि आप देश के सबसे आखिरी पॉइंट पर हैं. (Photo: Himachal Tourism)

Advertisement
Advertisement
Advertisement