Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

'सुपर पावर' बनने की ओर आगे बढ़ रहा भारत... ये 5 संकेत दे रहे गवाही

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • 1/6

देश में जारी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) के पांच चरण का मतदान हो चुका है और अब बस दो दौर की वोटिंग बाकी है. इसके बाद 4 जून 2024 को चुनाव के नतीजों आएंगे. इससे पहले ही बीते हफ्तेभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi Govt) के लिए एक के बाद एक 5 गुड न्यूज आई हैं, जो देश की इकोनॉमी की तेज रफ्तार का सबूत पेश कर रहे हैं. ये गुड न्यूज भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) तक से जुड़ी हुई हैं. 

  • 2/6

Sensex नए शिखर पर पहुंचा
सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर बाजार (Stock Market) की, जो चुनाव नतीजे आने से ठीक पहले तूफानी तेजी से भागता दिख रहा है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बीएसई के सेंसेक्स ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 52 वीक का नया ऑल टाइम हाई बनाया. Stock Market में कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1196.98 अंक या 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 75,418.04 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले आखिरी कारोबारी घंटे में इसने 75,499.91 का लेवल छुआ, जो इसका नया हाई है. 
 

  • 3/6

Nifty ने भी रच दिया इतिहास
सेंसेक्स के साथ ही निफ्टी भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार के दौरान Nifty50 ने 369.85 अंक या फिर 1.64 फीसदी की छलांग लगाते हुए 22,997.65 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ. ये निफ्टी का नया ऑल टाइम हाई लेवल है. निफ्टी की शुरुआत 22,614.10 के स्तर पर हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ा, इसकी रफ्तार और तेज होती गई.  
 

Advertisement
  • 4/6

BSE का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन के पार
सेंसेक्स और निफ्टी की तरह ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने भी बीते मंगलवार इतिहास रचा था. दरअसल, BSE Market Cap पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े के पार निकल गया. ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पांचवां देश बन गया है. इससे पहले अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग के शेयर बाजार ये कमाल कर चुके हैं.

  • 5/6

RBI ने कर दिए ये बड़े ऐलान 
चौथी अच्छी खबर की बात करें तो ये भारतीय रिजर्व (RBI) की ओर से आई है और ये दोहरी गुड न्यूज है. दरअसल, इस साल बैंकों की कमाई में आए जबरदस्त 3 लाख करोड़ रुपये के उछाल के चलते भारी-भरकम डिविडेंड दिया है, जो कि 2.11 लाख करोड़ रुपये है. बता दें कि रिजर्व बैंक हर साल सरकार को निवेश से होने वाली डिविडेंड इनकम को केंद्र सरकार को एक निश्चित राशि के रूप में हस्तांतरित करता है. इससे पिछले वित्त वर्ष में केंद्रीय बैंक ने केंद्र को डिविडेंड के तौर पर 87,416 करोड़ रुपये दिए थे. RBI अपनी सरप्लस इनकम से सरकार को डिविडेंड देती है. ये पैसा RBI निवेश और डॉलर को रखने के बाद वैल्यूएशन में हुई बढ़ोतरी से कमाती है. 

इससे पहले आरबीआई ने अपना बुलेटिन (RBI Bulletin) जारी करते हुए कहा था कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बढ़ती डिमांड और नॉन फूड एक्‍सपेंडेचर के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की विकास दर 7.5 प्रतिशत होने की संभावना है.

  • 6/6

UN ने भारत की रफ्तार पर लगाई मुहर
RBI की ओर से ग्रोथ रेट को लेकर शानदार पूर्वानुमान जाहिर के साथ ही संयुक्त राष्ट्र (UN) ने भी भारत की बढ़ती हुई रफ्तार पर अपनी मुहर लगाई है और विकास दर के अनुमान में इजाफा करते हुए Indian Economy को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था भी करार दिया है. संयुक्त राष्ट्र ने 2024 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के ग्रोथ अनुमानों को 0.7 फीसदी बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र की ग्‍लोबल इकनॉमिक मॉनिटरिंग ब्रांच के प्रमुख हामिद रशीद ने कहा कि बेहतर आउटलुक, कम महंगाई, मजबूत निर्यात और विदेशी निवेश में बढ़ोतरी से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement