अगर भारतीय उद्योगपति और एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) को एक देश के तौर पर देखा जाए, तो वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के 2021 के अनुमान के मुताबिक, नॉमिनल जीडीपी के मामले में दुनिया की 64वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी (Economy) होते. वे प्यूर्टो रिको और इक्वाडोर जैसी तमाम अर्थव्यवस्थाओं से आगे हैं. यही नहीं उन्होंने पाकिस्तान शेयर बाजार (Pakistan Share Market) के कुल मार्केट कैप (Pakistan Stock Market MCap) से ज्यादा दौलत सिर्फ साल 2022 में ही कमा डाली.
गौतम अडानी के लिए 2022 रहा शानदार
साल 2022 खत्म होने जा रहा है और चार दिन बाद नए साल 2023 (New Year 2023) का आगाज होने वाला है. इस बीच सालभर में कमाई के मामले में उन्होंने जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए हैं. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में Gautam Adani द्वारा अपनी नेटवर्थ में जोड़ी गई दौलत वास्तव में होंडुरास, साइप्रस, अल सल्वाडोर, कंबोडिया, आइसलैंड, यमन, सेनेगल और साइप्रस जैसे कम से कम दुनिया के 85 देशों की 2021 की जीडीपी (GDP) से ज्यादा है. इस साल कमाई की बात करें तो दुनिया के अन्य अमीरों की तुलना में गौतम अडानी ने सबसे ज्यादा कमाई की है.
इस साल कमाई में रहे सबसे आगे
साल 2022 में जहां एक ओर दुनिया भर के अरबपतियों (Billionaires) की दौलत में भारी उलटफेर देखने को मिला और ज्यादातर की नेटवर्थ में कमी आई. वहीं ऐसे समय में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) एकमात्र ऐसे उद्योगपति रहे जिन्होंने गिरावट के दौर और मंदी (Recession) के साये में भी जोरदार कमाई की है. ताबड़तोड़ कमाई करते हुए गौतम अडानी ने इसी साल दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अपने नाम कर दिया था. हालांकि, फिर वे एक पायदान खिसक गए और फिलहाल दुनिया के तीसरे सबसे रईस (World 3rd richest) बने हुए हैं.
पाकिस्तान का शेयर बाजार भी रह गया पीछे
इस साल उनकी कमाई पर गौर करें तो ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक,Gautam Adani ने 2022 में अब तक अपनी संपत्ति में 33.80 अरब डॉलर जोड़े हैं. इस लिहाज से इनकी संपत्ति 44.2 फीसदी बढ़ी है. उन्होंने इस साल अपनी नेटवर्थ (Adani Net Worth) में जितनी संपत्ति जोड़ी है, वह पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (करीब 30 अरब डॉलर) से भी अधिक है. एक्सचेंज की डेली मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक, 26 दिसंबर 2022 तक पाक शेयर बाजार का एमकैप (Pak Share Market Market Cap) 64,09,47,32,80,070 पाकिस्तानी रुपये या करीब 28.41 अरब डॉलर था.
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान
60 वर्षीय गौतम अडानी (Gautam Adani) का कारोबार खाने के तेल से लेकर हवाई अड्डों तक फैला हुआ है. इस साल 20 सितंबर 2022 को अडानी की नेटवर्थ रॉकेट की रफ्तार से बढ़ते हुए 150 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी. हालांकि, अब इसमें कुछ कमी आई है. फिलहाल की बात करें तो 122.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) के साथ गौतम अडानी टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires List) की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी की संपत्ति 16 दिसंबर तक भारत के 563.50 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार (India's Forex Reserve) का पांचवां हिस्सा थी.
एक दिन में कमाए 6.2 अरब डॉलर
शेयर बाजार (Stock Market) में बीते कारोबारी दिन अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों ने ताबड़तोड़ तेजी देखी, जबकि इससे पहले शेयरों (Adani Share) में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी. सोमवार 26 दिसंबर को अडानी की कंपनी के शेयरों में औसतन 5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. फोर्ब्स के मुताबिक, इस तेजी के चलते उनकी नेटवर्थ में महज एक दिन में 6.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. अडानी समूह के छह शेयरों ने इस कैलेंडर वर्ष में अब तक मार्केट कैप में कुल 6.78 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं.