बुधवार का दिन भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए शानदार रहा. अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फैसला सुनाते हुए सेबी की जांच में दखल से इनकार किया और अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म की रिपोर्ट पर कहा कि इसे पूरी तरह सच नहीं माना जा सकता. इसके बाद Adani Stocks ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि महज 24 घंटे में ही गौतम अडानी की नेटवर्थ में करीब 33,000 करोड़ रुपये का उछाल आ गया. इसके साथ ही दुनिया के Top Billionaires की लिस्ट में वे एक पायदान ऊपर पहुंच गए.
एक दिन में कमाए 4 अरब डॉलर
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आई. इस बीच अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) से लेकर अडानी पोर्ट (Adani Port) तक के शेयर भागे. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के स्टॉक (Adani Energy Solutions Share) तो 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. अडानी स्टॉक्स में आई इस तेजी का असर गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) पर भी पड़ा और 24 घंटे के भीतर उन्होंने अपनी संपत्ति में 4.01 अरब डॉलर या करीब 33,000 करोड़ रुपये जोड़े. इस बीच अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Adani Group MCap) 15 लाख करोड़ के पास पहुंच गया.
अमीरों की लिस्ट में इस पायदान पर पहुंचे
Gautam Adani की कंपनियों के शेयरों में आई इस तेजी की वजह से नेटवर्थ में हुए इजाफे के चलते अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट (Billionaires List) में एक पायदान ऊपर पहुंच गए. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अडानी की संपत्ति 4.01 अरब डॉलर के इजाफे के साथ बढ़कर 89.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इस आंकड़े के साथ वे अमीरों की लिस्ट में 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
मुकेश अंबानी से अब इतना फासला
बात करें अमीरों की लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय बिजनेसमैन की, तो देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी इसमें अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, Mukesh Ambani Networth 96.2 अरब डॉलर है और इतनी नेटवर्थ के साथ वे दुनिया के 12वें सबसे रईस इंसान हैं. वहीं गौतम अडानी अब दौलत के मामले में अंबानी से महज दो कदम दूर रह गए हैं. दोनों अरबपतियों की संपत्ति में बस 6.3 अरब डॉलर का फासला रह गया है.
इस साल अब तक सबसे ज्यादा कमाई
बीते साल 2023 की शुरुआत जहां गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए बेहद खराब रही थी, तो वहीं साल 2024 की शुरुआत शानदार रही है. साल के शुरुआत चार दिनों में अडानी दुनिया के तमाम अमीरों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति हैं. उन्होंने 5.64 अरब डॉलर कमाए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) हैं, जिनकी बीते चार दिन की कमाई 1.34 अरब डॉलर है.
मस्क-अर्नाल्ट की बड़ी रकम डूबी
एक ओर जहां Gautam Adani की संपत्ति में बीते 24 घंटे में जोरदार इजाफा हुआ है, तो वहीं दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को बड़ा फटका लगा है. मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Networth) में 7.13 अरब डॉलर की कमी आई है और इसके बाद उनकी संपत्ति घटकर 220 अरब डॉलर रह गई है. इसके बाद दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट को भी 5.50 अरब डॉलर का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और उनकी नेटवर्थ (Bernard Arnault Networth) कम होकर 167 अरब डॉलर रह गई है.