Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

अडानी और पुतिन के लिए अच्छी खबर, नई लिस्ट में मिला गया वो रुतबा...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST
  • 1/6

दुनिया के तमाम अरबपतियों में साल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए एक अच्छी खबर है. अमेरिकी शॉर्ट सेल फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) के असर से उबरते हुए वे फिर से वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं अब उन्होंने एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान होने का रुतबा फिर से वापस पा लिया है. खास बात ये है कि गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में गिरावट आने के बावजूद वे फिर से इस पायदान पर पहुंच गए हैं. 

  • 2/6

चीनी अरबपति को पछाड़ बने एशिया के दूसरे अमीर
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के शेयरों में बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट आने के चलते उनकी नेटवर्थ 8.90 मिलियन डॉलर घटकर 63.9 अरब डॉलर रह गई थी. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, इतनी संपत्ति के साथ वे अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर से 20वें पायदान पर पहुंच गए थे. उन्होंने पहले इस नंबर पर मौजूद चीन के अरबपति झोंग शानशान को पीछे छोड़ते हुए Top-10 Billionaires में फिर एंट्री की. बता दें कि चीन के Zhong Shanshan की संपत्ति में 1.20 अरब डॉर की गिरावट आई और ये कम होकर 63.5 अरब डॉलर रह गई. इतनी संपत्ति के साथ वे 21वें पायदान पर आ गए. 

  • 3/6

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस
अरबपतियों की लिस्ट में हुए इस फेरबदल के साथ ही एशिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी झोंग शानशान का कद घटा और इसका सीधा फायदा गौतम अडानी को हुआ. Asia's Second Richest व्यक्ति बनकर उन्होंने संपत्ति में नुकसान के बावजूद अपना खोया हुआ रुतबा एक बार फिर वापस पाने में सफलता पाई है. गौरतलब है कि भारतीय अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर इंसान (Asia's Ricehst Mukesh Ambani) बने हुए हैं. अंबानी की नेटवर्थ 96.4 अरब डॉलर रुपये है और इतनी संपत्ति के साथ वे दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं. 

Advertisement
  • 4/6

एलन मस्क दुनिया नंबर-1 अमीर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अरबपतियों की लिस्ट में पहले पायदान पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं. 224 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. लिस्ट में दूसरे पायदान पर 191 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट का नाम आता है, जबकि दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान 163 अरब डॉलर के साथ अमेजन के जेफ बेजोस हैं. 130 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स चौथे, वहीं 127 अरब डॉलर की संपत्ति लेकर लैरी एलिसन पांचवें पायदान पर हैं. 

  • 5/6

टॉप-10 अमीरों में ये नाम शामिल
दुनिया के Top-10 Billionaires लिस्ट में शामिल अन्य अरबपतियों की बात करें तो दिग्गज निवेश वॉरेन बफे छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी नेटवर्थ 120 अरब डॉलर है. इसके अलावा सातवें पायदान पर 17 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लैरी पेज, आठवें नंबर पर 112 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ स्टीव बाल्मर, नौंवे पर 111 अरब डॉलर के साथ सर्गेई ब्रिन और 10वें पायदान पर 110 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग का नाम शामिल है. 

  • 6/6

रूसी राष्ट्रपति टॉप-50 अमीरों में फिर शामिल    
एक ओर जहां कारोबारियों की लिस्ट में गौतम अडानी ने वापसी की है, तो वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin), जो बीते कुछ समय में Top-50 Billionaires की लिस्ट से बाहर हो गए थे, उन्होंने एक बार फिर से इसमें एंट्री ले ली है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, व्लादिमिर पुतिन के पास 29 अरब डॉलर की संपत्ति है और इतनी नेटवर्थ के साथ वे अब अमीरों की लिस्ट में 49वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement