देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने अपने शेयर होल्डर्स को कोरोना काल में बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने शुक्रवार को अपने शेयर होल्डर्स को तगड़ा लाभांश (डिविडेंड) देने की घोषणा की है.(File Photo : Aajtak)
HDFC Bank के बोर्ड ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 6.50 रुपये लाभांश देने का निर्णय किया है. ये बैंक के 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 650% का डिविडेंड है. (Photo : Getty)
HDFC Bank ने एक बयान में कहा कि डिविडेंड देने के फैसले पर अंतिम निर्णय उसकी वार्षिक आम सभा (AGM) में किया जाएगा. उसी मौके पर बैंक के शेयर होल्डर्स से इस पर रज़ामंदी ली जाएगी. (File Photo : Aajtak)
HDFC Bank की एजीएम इस बार 17 जुलाई को होनी है. कोविड के हालातों को मद्देनजर रखते हुए बैंक वीडियो कॉन्फ्रेंस और अन्य ऑडियो विजुअल माध्यम से अपनी एजीएम करेगा.(Photo : Getty)
बैंक के बोर्ड ने कहा कि एजीएम में यदि डिविडेंड देने के निर्णय को मंजूरी मिल जाती है, तो शेयर होल्डर्स को इसका डिजिटल भुगतान कर दिया जाएगा. वहीं उन्हें 2 अगस्त 2021 तक डिविडेंड वारंट डिस्पैच कर दिए जाएंगे. (Photo : Getty)
HDFC Bank के बोर्ड ने शुक्रवार को उमेश चंद्र सारंगी को फिर से स्वतंत्र निदेशक नियुक्ति करने पर मुहर लगा दी. उनका कार्यकाल 1 मार्च 2021 से 29 फरवरी 2024 तक रहेगा. (Photo : Getty)
इसके अलावा बोर्ड ने एम.एम. निसिम एंड कंपनी एलएलपी को वैधानिक ऑडिटर नियुक्त करने के लिए RBI के पास प्रस्ताव भी भेजा है. RBI से मंजूरी मिलने के बाद ये चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बैंक की ऑडिटर होगी. (File Photo : Aajtak)