Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

कितनी पढ़ी-लिखी है Mukesh Ambani की फैमिली... इन स्कूल-कॉलेज से पढ़े आकाश से अनंत तक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • 1/6

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Asia's Richest Mukesh Ambani) अपनी दौलत को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, तो उनका परिवार और घर भी सुर्खियों में रहता है. क्या आप जानते हैं कि आज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार के अन्य सदस्य कितना पढ़े-लिखे हैं. आइए जानते हैं Mukesh-Nita Ambani से लेकर Akash-Anant Ambani तक की एजुकेशन के बारे में... 
 

  • 2/6

मुकेश अंबानी
दिवंगत धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे और रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने शुरुआती शिक्षा मुंबई से ही प्राप्त की है. उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए विदेश का रुख किया था और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले लिया था, लेकिन अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर वे भारत आ गए थे और अपने पारिवारिक कारोबार में एंट्री ले ली थी. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, मुकेश अंबानी 97.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान हैं. 

  • 3/6

नीता अंबानी
गुजराती फैमिली में जन्मी नीता अंबानी (Nita Ambani) की शादी साल 1985 में मुकेश अंबानी से हुई थी. नीता अंबानी की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उनके पास भी ग्रेजुएशन की डिग्री है. उन्होंने मुंबई के नर्सी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Narsee Monjee College of Commerce and Economics) से ग्रेजुएट डिग्री हासिल की है. इसके अलावा वे एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम टीचर भी रही हैं. नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर भी हैं. 

Advertisement
  • 4/6

आकाश-श्लोका अंबानी
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी रिलायंस जियो इंफोकॉम के अध्यक्ष हैं. इससे पहले साल वे कंपनी बोर्ड में वे नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट भी संभाल चुके हैं. मुंबई में जन्मे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की स्कूलिंग मुंबई के कैंपियन स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी हुई है. इसके बाद उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री हासिल की. उनकी पत्नी श्लोका मेहता की बात करें तो उन्होंने भी आकाश के साथ ही धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई पूरी की और उच्च शिक्षा के लिए प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी गईं. इसके बाद श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की डिग्री हासिल की.

  • 5/6

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल
मुकेश और नीता अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) रिलायंस ग्रुप में अहम रोल निभा रही हैं. रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है और ईशा अंबानी इसे तेजी से आगे बढ़ा रही हैं. ईशा अंबानी की शुरुआती शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. फिर उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री भी हासिल की है.

ईशा के पति और अंबानी फैमिली के दामाद आनंद पीरामल (Anand Piramal) उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे हैं और मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से उनकी शुरुआती पढ़ाई पूरी हुई है. इसके अलावा उन्होंने फिलाडेल्फिया (USA) में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन और बोस्टन में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) पूरा किया है.

  • 6/6

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद वो अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए यूएस में ब्राउन यूनिवर्सिटी चले गए थे. Brown University से ग्रेजुएट होने के बाद वे रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े. शुरुआत में अनंत को जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में जिम्मेदारी दी गई थी. अब वह वर्तमान में रिलायंस के एनर्जी बिजनेस को संभाल रहे हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी Mumbai Indians के को-ऑनर भी हैं. उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement