Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

मुकेश अंबानी बोले-5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनेगा भारत, गलत साबित होंगे आलोचक

aajtak.in
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 1/6

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 संकट से बाहर निकलेगी और आलोचकोंं को गलत साबित करते हुए 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. इंडियन मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.

  • 2/6

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था न सिर्फ पटरी पर आएगी, बल्कि यह अभूतपूर्व तेजी से आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि भारत उन लोगों को गलत साबित करेगा जो देश की ग्रोथ स्टोरी पर शंका करते हैं और 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा.

  • 3/6

मुकेश अंबानी ने कहा, 'आगे ज्यादा समानता वाला भारत होगा, लोगों की आमदनी बढ़ेगी, रोजगार बढ़ेगा और 1 अरब ऐसे भारतीयों का जीवन स्तर बढ़ेगा जो आर्थिक पिरामड के मध्य या निचले स्तर पर हैं.' 

Advertisement
  • 4/6

उन्होंने कहा, 'सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन ने कठिन से कठिन हालात का सामना करने के लिए भारत को ज्यादा सक्षम बनाया है. पूरे साल 2020 में भारत ने ऑनलाइन काम किया, ऑनलाइन पढ़ाई की, ऑनलाइन शॉपिंग की, ऑनलाइन इलाज हासिल किया, ऑनलाइन सोशलाइज हुए और ऑनलाइन ही खेलते रहे, यानी साधारण शब्दों में कहें तो भारत ऑनलाइन ही फला-फूला.' 

  • 5/6

इंडिया मोबाइल कांग्रेस के चौथे संस्करण का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. आईएमसी 2020 का विषय ‘समग्र अन्वेषण -स्मार्ट, सुरक्षित, टिकाऊ’ है और इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘डिजिटल समावेश’ और ‘निरंतर विकास, उद्यम तथा अन्वेषण’ को बढ़ावा देना है. 

  • 6/6

आईएमसी 2020 कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के विजन आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिलेगी. जिसके तहत मेक इन इंडिया, लोकल मैन्युफैक्चरिंग और मेक फॉर वर्ल्ड पर विशेष जोर देने पर केंद्रित रहेगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement