दुनिया के टॉप अरबपतियों में शुमार अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के घर कल 7 फरवरी 2025 को शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे जीत अडानी, अपनी मंगेतर दीवा शाह के साथ सात फेरे (Jeet Adani-Diva Shah Wedding) लेंगे. इससे पहले दूल्हा-दुल्हन ने एक बड़ा संकल्प लिया है, जिसे लेकर गौतम अडानी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है.
शादी से पहले 'मंगल सेवा' का संकल्प
अरबपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वे अहमदाबाद में दीवा जैमिन शाह के साथ सात फेरे लेंगे. जीत-दीवा ने नए सफर की शुरुआत करने से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए दिव्यांग बहनों और नवविवाहित दिव्यांग जोड़ों की मदद के लिए 'मंगल सेवा' कार्यक्रम का ऐलान किया. शादी से दो दिन पहले ही बुधवार को Jeet Adani ने ऐसे 21 नवविवाहित जोड़ों से मुलाकात की.
बेटे के संकल्प को गौतम अडानी ने सराहा
गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी और होने वाली बहू दीवा जैमिन शाह (Diva Shah) द्वारा लिए गए दिव्यांग बहनों की मदद के संकल्प पर खुशी जाहिर की है और एक सोशल मीडिया पोस्ट (Gautam Adani Post) के जरिए बड़ी बात कही है, 'उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि मेरा बेटा जीत और बहू दीवा एक नेक पहल के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं.'
दिव्यांग बहनों को शादी के लिए 10-10 लाख रुपये
Gautam Adani ने मंगल सेवा संकल्प के बारे में जानकारी देते हुए अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'जीत और दीवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है. एक पिता के रूप में उनके द्वारा की जाने वाली इस मंगल सेवा से मैं बहुत संतुष्ट हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रयास से अनेक दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह जीत और दीवा को सेवा के इस पथ पर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद और शक्ति प्रदान करें.'
कौन हैं दीवा जैमिन शाह?
जीत अडानी और दीवा की सगाई 12 मार्च 2023 को हुई थी. दीवा जैमिन शाह डायमंड फर्म सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं. ये कंपनी मुंबई और सूरत बेस्ड है. जैमिन शाह सूरत के हीरा बाजार के बड़े कारोबारियों में से एक हैं. Diva Shah लाइमलाइट से दूर रहती है. इनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवा जैमिन शाह भी करोड़ों की मालकिन हैं.
जीत अडानी के कंधे पर ग्रुप में ये जिम्मेदारी
बात करें, गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी के बारे में तो उन्होंने 2019 में Adani Group ज्वाइन किया था. जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और फिलहाल अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर हैं. इसके अलावा वे ग्रुप के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स बिजनेस की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.