Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

अंबानी के एंटीलिया से शाहरुख के मन्नत तक... राजमहल से कम नहीं इन रईसों के घर, जानें कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • 1/11

भारत में अमीरों (Indian Richest) की तादाद बढ़ रही है और जितनी चर्चा इनकी दौलत को लेकर होती है, उतने ही सुर्खियों में इनके घर भी रहते हैं, जो किसी राजमहल से कम नहीं, इस लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से रतन टाटा (Ratan Tata) तक शामिल हैं. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियों के साथ भी है, जिनकी एक्टिंग के लोग फैन होते हैं, तो उनकी लाइफस्टाइल और आलीशान घर भी चर्चा का विषय बन जाते हैं. फिर बात महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हो या फिर किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की... हम आपको ऐसे रईसों और सेलेब्रिटीज के टॉप-10 सबसे महंगे घरों के बारे में बता रहे हैं. देश में करीब 170 अरबपति हैं और इनमें से सबसे ज्यादा 66 का घर मुंबई है. 
 

  • 2/11

पहला- एंटीलिया (Antilia)
देश के सबसे महंगे घरों की बात होती है, तो इस मामले में एशिया के सबसे रईस इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का आशियाना एंटीलिया (Antilia) पहले नंबर पर रहता है. मुंबई के पॉश इलाके में मौजूद इस 27 मंजिला इमारत की अनुमानित कीमत करीब 12,000-15,000 करोड़ रुपये है. इसका नाम 15वीं सदी के एक फेमस स्पेनिश आइसलैंड के नाम पर रखा गया है. सुविधाओं की बात करें तो इसमें हेल्थ स्पा, कई स्वीमिंग पूल्स, 50 सीटर थिएटर, डांस स्टूडियो, तीन हैलीपैड, हैंगिंग गार्डन हैं. 5 स्टार सुविधाओं वाली इस इमारत की छह मंजिलें तो सिर्फ अंबानी फैमिली की लग्जरी गाड़ियों को पार्क करने के लिए हैं. 
 

  • 3/11

दूसरा- जेके हाउस (JK House)
हाल ही अपनी पत्नी से तलाक के मामले में खासे विवादों में रहे बिजनेस टायकून और रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का घर जेके हाउस (JK House), भारत का दूसरा सबसे महंगा घर है. 30 मंजिला ये घर कथित तौर पर देश का सबसे ऊंची प्राइवेट इमारत भी है. रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन की इस घर को रेमंड हाउस के नाम से भी जाना जाता है. अनुमानित, करीब 6,000 करोड़ रुपये कीमत वाले इस घर में स्विमिंग पूल, स्पा, हेलीपैड और जिम समेत सभी 5-स्टार सुविधाएं मौजूद हैं.
 

Advertisement
  • 4/11

तीसरा- एबोड (Abode)
देश के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर भी अंबानी फैमिली (Ambani Family) का ही घर आता है. जो कि मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की बिल्डिंग एबोड (Anil Ambani Abode) है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 5,000 करोड़ रुपये है. अनिल अंबानी का ये महलनुमा एबोड 17 मंजिला इमारत है, जिसमें स्विमिंग पूल, जिम, हेलीपैड, कार कलेक्शन को डिस्प्ले करने के लिए बड़ा लाउंज एरिया जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. 16,000 वर्ग फुट में फैले अनिल अंबानी के घर की बालकनी से सूर्योदय और सूर्यास्त देखा जा सकता है.
 

  • 5/11

चौथा- लिंकन हाउस (Lincoln House)
देश दिग्गज रईसों में गिने जाने वाले साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala) का घर लिंकन हाउस (Lincoln House) देश का चौथा सबसे महंगा घर है. रिपोर्ट्स की मुताबिक, Lincoln House की अनुमानित करीब 750 करोड़ रुपये है. मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल इलाके में ये घर मौजूद है. इस महलनुमा घर को आजादी से पहले 1933 में ब्रिटिश आर्किटेक्ट क्लॉड बैटले ने डिजाइन किया था. इस घर को साइरस पूनावाला ने अमेरिकी सरकार से खरीदा है. 
 

  • 6/11

पांचवां- गुलिता (Gulita)
Mukesh Ambani की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) का रेजिडेंस गुलिता (Gulita) भी देश के सबसे महंगे घरों में शामिल है. ये घर ईशा अंबानी को उनके ससुर अरबपति अजय पीरामल ने गिफ्ट किया था. डायमंड डिजाइन वाले गुलिता की अनुमानित कीमत करीब 450 करोड़ रुपये है. ये एक Sea फेसिंग बंगला है. 50,000 वर्ग फुट में फैला ये लग्जरी बंगला व्हाइट और ऑफ व्हाइट कल कॉम्बिनेशन में बना है. लाइट ओपन होते ही ये बाहर से किसी हीरे की तरह चमकता हुआ नजर आता है. 3डी मॉडलिंग डिजाइन से बने इस 5 मंजिला घर में स्विमिंग पूल, अंडरग्राउंड पार्किंग, मंदिर समेत हर एक लग्जरी सुविधा है. 
 

Advertisement
  • 7/11

छठा- जटिया हाउस (Jatia House)
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) का मुंबई में सी-फेसिंग वाला जटिया हाउस महंगे घरों की लिस्ट में छठवें नंबर पर है. इस आलीशान घर को उन्होंने एक नीलामी के दौरान 425 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुंबई के मालाबार हिल्स में 30,000 वर्ग फुट में फैले जटिया हाउस में 20 बेडरूम और बड़े एरिया में फैला बगीचा है. इसका बेस कलर लाइट रखा गया है जो घर को एक रॉयल लुक देता है.
 

  • 8/11

सातवां- मन्नत (Mannat)
बॉलीवुड के पठान या जवान या किंग खान के तौर पर पहचाने जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का घर मन्नत भी देश के महंगे घरों में शामिल है. करीब 200 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस आलीशान घर को खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. अभिनेता ने इस घर को साल 2001 में खरीदा था. छह मंजिला ये घर एंटीक्स, एमएफ हुसैन की पेंटिंग्स से सजाया गया है. 
 

  • 9/11

आठवां- रतन टाटा मेंसन (Ratan Tata Mansion)
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) का घर Ratan Tata Mension साउथ मुंबई में स्थित एक सी-फेसिंग बंगला है. इसकी कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये है. तीन मंजिला रतन टाटा के इस घर में स्विमिंग पूल, मीडिया रूम, जिम, सन डेक, लाइब्रेरी, लाउंड सेक्शन और बड़ा पार्किंग एरिया है. 
 

Advertisement
  • 10/11

नौंवा- जिंदल हाउस (Jindal House)
जिंदल ग्रुप के नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की राजधानी दिल्ली स्थिर आशियाना जिंदल हाउस (Jindal House) की अनुमानित कीमत लगभग 125 से 150 करोड़ रुपये के बीच है. इस वैल्यू के साथ ये भी देश के मंहगे घरों की लिस्ट में शामिल है. ये दिल्ली के लुटियंस बंगलो जोन में स्थित है. सफेद रंग के महलनुमा इस घर में पूरी जिंदल फैमिली रहती है. 
 

  • 11/11

दसवां- जलसा (Jalsa)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) का लग्जरी घर जलसा भी इस लिस्ट में है. मुंबई के जुहू में स्थित Jalsa की अनुमानित कीमत करीब 120 करोड़ रुपये बताई जाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1982 में आई फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' में अमिताभ बच्चन की शानदार अदाकारी से खुश होकर डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) ने उन्हें ये घर गिफ्ट के तौर पर दिया था. 
 

Advertisement
Advertisement