एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फैमिली में शादी का जश्न जारी है. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी (Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding) के बंधन में बंधने वाले है. इससे पहले मामेरू रस्म के साथ ये समारोह शुरू हुआ और अब तक संगीत और हल्दी सेरेमनी हो चुकी है. अनंत राधिका के फंक्शन में पूरा अंबानी परिवार (Ambani Family) शामिल है. जहां चाचा अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी हर इवेंट में नजर आ रहे हैं, वहीं मां कोकिला बेन बच्चों पर प्यार लुटाती नजर आईं, तो मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सलगांवकर भी नजर आईं. आइए बताते हैं शादी के समारोह में परिवार के कौन-कौन सदस्य शामिल हुए.
12 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी
सबसे पहले बात कर लेते हैं अनंत-राधिका की शादी (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) समारोह की, तो बता दें कि मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा (Jio World Plaza) में तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा. वहीं इससे पहले मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में शादी का जश्न शुरू हो चुका है. प्री-वेडिंग इवेंट्स के बाद अब तक मामेरू, संगीत सेरेमनी से लेकर हल्दी की रस्म निभाई गई है. जिसमें परिवार के तमाम सदस्यों के अलावा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला है.
मामेरू प्रोग्राम में बच्चों के साथ मां कोकिला
अंबानी फैमिली (Ambani Family) में होने वाले फंक्शन में पूरा परिवार एक साथ नजर आता है और इसका नजारा मार्च में गुजरात के जामनगर में हुए प्री-वेडिंग इवेंट में भी दिखा था, जबकि इटली में भी नजर आया था. वहीं अब जबकि Anant-Radhika की शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है, तो परिवार के छोटे से लेकर बुजुर्ग तक सभी इन इवेंट्स का हिस्सा बन रहे हैं. इस बीच बीते दिनों एंटीलिया में संपन्न हुई मामेरू रस्म मुकेश अंबानी की मां (Mukesh Ambani Mother) कोकिला बेन अंबानी परिवार के बच्चों के साथ हंसते खिलखिलाते हुए दिखाई दीं.
मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी
अनंत राधिका के हल्दी समारोह में एक ओर जहां जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के गानों ने शमां बांधा, तो इसमें बॉलीवुड सितारों का भी जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान मुकेश अंबानी और उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani-Mukesh Ambani) की एक साथ ये तस्वीर तेजी से वायरल हुई. इसमें आकाश अंबानी पिता मुकेश अंबानी के कंधे पर हाथ रखे दिखाई दिए. वहीं दूसरी ओर मुकेश-नीता अंबानी के बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambnai) भी आकाश के साथ बैठी नजर आईं. ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल भी हर फंक्शन में शामिल हो रहे हैं.
इस अंदाज में शामिल हुईं अंबानी की बहन
Anant-Radhika Sangeet सेरेमनी में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की बहन भी नजर आईं. दीप्ती सलगांवकर ने इस अंदाज में फंक्शन में एंट्री ली. बता दें कि दिवंगत धीरूभाई अंबानी के दो बेटे और दो बेटियां नीना कोठारी और दीप्ति सलगांवकर हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में शामिल हुईं दीप्ति सलगांकर लाइम लाइट से दूर रहती हैं, लेकिन फैमिली इवेंट्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
अनिल अंबानी पर चढ़ा हल्दी का रंग
मुकेश अंबानी के भाई और अनंत अंबानी के चाचा अनिल अंबानी भी एंटीलिया (Antilia) में हो रहे हर जश्न में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. हल्दी सेरेमनी के दौरान वो पूरी तरह से हल्दी के रंग में रंगे हुए नजर आए. उनके साथ पत्नी टीना अंबानी भी थीं. प्रोग्राम के बाद वापस लौटते समय Anil Ambani-Tina Ambani इस तरह फोटो खिंचाते हुए दिखाई दिए. इनके अलावा फैमिली फंक्शन में अनिल अंबानी के बेटे और बहू भी पहुंचे हैं.
नीता अंबानी की मां-बहन भी हुईं शामिल
इस फंक्शन में जहां अंबानी फैमिली के सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, तो संगीत सेरेमनी के दौरान अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी (Nita Ambani) की मां पूर्णिमा दलाल (Purnima Dalal) भी शामिल हुईं. इस दौरान उनके साथ नीता अंबानी की बहन ममता दलाल भी रहीं. मां बेटे एक साथ कुछ इस अंदाज में पोज देते हुए नजर आए.