प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म होगा. पीएम मोदी के इस दौरे में भारत-अमेरिका के बीच भारत को सुपरपावर बनाने वाली अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील होने वाली हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की टॉप कंपनियों के बिजनेस लीडर्स से मिलेंगे, जिसमें दुनिया के सबसे अमीर और शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क शामिल हैं.
फाल्गुनी शाह से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह से भी मुलाकात करेंगे. बता दें मुंबई में जन्मी गायक-गीतकार ने ग्रैमी अवार्ड जीता है.
एलन मस्क उन 24 लोगों में शामिल हैं, जिनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे. अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी से मिलने वाले लोगों में इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट और वैज्ञानिक जैसी हस्तियां शामिल हैं. एलन मस्क के अलावा पीएम मोदी जिन बड़े लोगों से मिलेंगे, उनमें खगोल वैज्ञानिक नील डेग्रसे टायसन और ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह) शामिल हैं.
एलन मस्क भारत में अपनी टेस्ला कार को भारत में लाने के संकेत दे चुके हैं. लेकिन इसको लेकर स्थितियां अभी तक अनुकूल नहीं बन पाई हैं. पिछले साल, भारत ने कथित तौर पर कारों पर लगने वाले इंपोर्ट टैक्स को कम करने के टेस्ला के अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया था. भारत चाहता है कि टेस्ला स्थानीय स्तर पर वाहनों का निर्माण करे, लेकिन टेस्ला पहले कार इंपोर्ट करके भारतीय मार्केट में अपनी टेस्टिंग करना चाहती है.
इस साल की शुरुआत में द वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा था कि ऑटोमेकर शायद इस साल के अंत तक एक नए कारखाने के लिए जगह का चयन कर सकती है. यह पूछे जाने पर कि क्या नई फैक्ट्री स्थापित करने के लिए भारत एक दिलचस्प जगह है. इसपर मस्क ने कहा था- 'बिल्कुल भारत सही जगह है.'
हालांकि, ये पहला मौका नहीं होगा जब पीएम मोदी एलन मस्क से मिलंगे. वो जब साल 2015 में अमेरिकी दौरे पर गए थे, तब भी एलन मस्क से मिले थे. इस दौरान उन्होंने टेस्ला की फैक्ट्री का दौरा भी किया था. पीएम मोदी और एलन मस्क ने तब बैटरी टेक्नोलॉजी, एनर्जी स्टोरेज और नवीकरणीय ऊर्जा में टेस्ला के विकास और भारत के लिए इस नवाचार के सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा की थी.
पीएम मोदी अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर से भी मुलाकात करेंगे. रोमर विश्व बैंक में चीफ इकोनॉमिस्ट रह चुके हैं. इसके अलावा पीएम मोदी दुनिया का सबसे बड़ा हेज फंड ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के संस्थापक रे डैलियो से भी मिलेंगे.
अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी माइकल फ्रोमैन से भी मुलाकात करेंगे. माइकल फ्रोमैन 2013 तक अमेरिका के राष्ट्रपति के सहायक और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे. उन्होंने G7, G8 और G20 शिखर सम्मेलन में यूएस शेरपा के रूप में भी काम किया है. इसके अलावा पीएम मोदी भारतीय अमेरिकी व्यवसायी और ग्रैमी-नॉमिनेटड कलाकर चंद्रिका टंडन से भी मुलाकात करेंगे. चंद्रिका टंडन कैपिटल एसोसिएट्स की चेयरपर्सन हैं और लिंकन सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स और बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक के बर्कली प्रेसिडेंशियल एडवाइजरी काउंसिल में निदेशक मंडल की सदस्य हैं.