Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

RBI ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, US फेडरल रिजर्व-ECB को छोड़ा पीछे!

aajtak.in
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST
  • 1/7

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है. ट्विटर पर RBI के फालोअर्स की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. इस बारे में खुद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने जानकारी दी है. 

  • 2/7

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह उपलब्धि हासिल करने वाला रिजर्व बैंक दुनिया का पहला मौद्रिक प्राधिकरण हो गया है. ट्विटर पर RBI ने अमेरिका के फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (यूसीबी) को भी पीछे छोड़ दिया है. 
 

  • 3/7

ट्विटर पर भारतीय रिजर्व बैंक दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय केंद्रीय बैंक हो गया है. ट्विटर पर 10 लाख फॉलोअर्स की संख्या पार करने वाला RBI का ट्विटर हैंडल जनवरी 2012 में ओपन हुआ था. 
 

Advertisement
  • 4/7

रिजर्व बैंक के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक फॉलोअर्स की संख्या 22 नवंबर 2020 को 10,00,513 हो गई. हालांकि, रिजर्व बैंक अन्य केंद्रीय बैंकों की तुलना में ट्विटर से काफी देर से जुड़ा है. लेकिन उसने सबसे तेजी से यह कामयाबी हासिल की है.

  • 5/7

दुनिया के सबसे शक्तिशाली केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या करीब 6.67 लाख है. वहीं यूरोपियन सेंट्रल बैंक के फॉलोअर्स की संख्या 5.91 लाख है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस उपलब्धि के रिजर्व बैंक के सभी सहयोगियों को बधाई. 

  • 6/7

यह बैंक दूसरे स्थान पर
ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में दूसरे नंबर पर मेक्सिको का केंद्रीय बैंक है, जिसके फॉलोअर्स करीब 7.74 लाख है. वहीं बैंक ऑफ इंडोनेशिया 7.57 लाख फॉलोअर्स के साथ तीसरे पायदान पर है. फेडरल रिजर्व चौथे नंबर पर और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) 5वें स्थान पर है.
 

Advertisement
  • 7/7

पिछले करीब डेढ़ साल में तेजी से ट्विटर पर RBI के फॉलोअर्स बढ़े हैं. मार्च-2019 में ट्विटर पर रिजर्व बैंक के फॉलोअर्स की संख्या 3,42,000 थी, जो मार्च- 2020 में बढ़कर 7,50,000 हो गई. फिर कोरोना संकट के दौरान तेजी से फॉलोअर्स की संख्या बढ़ी है.

Advertisement
Advertisement