हम में से हर कोई चाहता है कि वो अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करके ऐसी जगह इन्वेस्ट (Invest) करे, जो उसके अच्छा मुनाफा दे. नौकरीपेशा और बिजनेसमैन ही नहीं बल्कि फिल्मों के जरिए ताबड़तोड़ कमाई करने वाले एक्टर भी कुछ ऐसी ही सोच रखते हैं. यही कारण है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) तक और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से लेकर आमिर खान (Aamir Khan) तक ने कहीं न कहीं मोटा पैसा लगाया है. अब बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की इस लिस्ट में संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम भी जुड़ गया है. अभिनेता ने मुंबई के एक एल्कोहलिक बेवरेज स्टार्टअप में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है. आइए जानते हैं दिग्गज फिल्मी हस्तियों के इन्वेस्टमेंट के बारे में...
संजय दत्त
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हाल ही में मुंबई के स्टार्टअप कार्टेल एंड ब्रदर्स (Cartel and Bros) में पैसा लगाया है. इसमें कहा गया है कि ये कंपनी लिकर ब्रांड्स के पोर्टफोलियो को भारत में इंपोर्ट करने और उसे बेचने की तैयारी कर रही है. इससे पहले भी संजय दत्त ने Cyber Media India Ltd में निवेश करते हुए करीब एक फीसदी की हिस्सेदारी ली है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बीते दिनों एक स्टार्टअप में निवेश किया है. इस फर्म का नाम 'टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फॉर्म्स' (TBOF) है. ऑर्गेनिक फार्मिंग से जुड़ा ये स्टार्टअप किसानों की मदद करता है. बिजनेस टुडे के मुताबिक, TBOF नेचुरल एंड ऑर्गेनिक फार्मिंग प्रोडक्ट्स के निर्माण से जुड़ा हुआ स्टार्टअप है. पुणे बेस्ड इस स्टार्टअप की स्थापना दो भाइयों सत्यजीत हांगे और अजिंक्य हांगे ने की है. ये कंपनी अपने फार्मिंग प्रोडक्ट्स दुनिया के 53 से ज्यादा देशों में सप्लाई करती है. भारत में 1000 से ज्यादा शहरों में कंपनी के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं.
सुनील शेट्टी-आयुष्मान खुराना
फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने एक फिटनेस स्टार्टअप एक्वाटीन में बड़ा निवेश किया है. वह इस स्टार्टअप के ब्रांड एंबेसडर भी बने. इसके अलावा उन्होंने नए फूड डिलीवरी स्टार्टअप वायु (Waayu) पर भी दांव लगाया है. इस कंपनी इसका उद्देश्य जीरो कमीशन प्लेटफॉर्म वाले रेस्तरां की पेशकश करना है. हालांकि निवेश की गई रकम के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने 'द मैन कंपनी' में निवेश किया हुआ है. उन्होंने साल 2019 में इसमें पैसा लगाया था. इस स्टार्टअप की शुरुआत 2015 में हुई थी और आयुष्मान खुराना इसके ब्रांड एंबेसडर भी थे.
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एक प्रमुख ओमनीचैनल ब्यूटी कंपनी SUGAR कॉस्मेटिक्स में इन्वेस्टमेंट किया है. यह कंपनी कॉस्मेटिक ब्रांड प्रीमियम क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट बनाती है. इस कंपनी की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. उनकी पत्नी और फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी करीब छह कंपनियों में निवेश किया हुआ है. इनमें फर्लेंको, पर्पल, ब्लूस्मार्ट, एपिगैमिया, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस और फ्रंटरो शामिल हैं.
प्रियंका चोपड़ा-कटरीना कैफ
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी कई स्टार्टअप में निवेश किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने साल 2021 में एक डेटिंग ऐप बम्बल में इन्वेस्टमेंट कर रखा है, जबकि एक एजुकेशन स्टार्टअप होल्बर्टन स्कूल में भी अभिनेत्री का पैसा लगा है. इस लिस्ट में फिल्म एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम भी शामिल है. उन्होंने फाल्गुनी नायर के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नायका (Nykaa) में निवेश किया है, जो ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट की अग्रणी निर्माता है. रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना ने साल 2018 में नायका में 2.02 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
आमिर खान-रणवीर कपूर
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी केवल फिल्मों से नहीं, बल्कि अपने निवेश से भी मोटी कमाई कर रहे हैं. ड्रोन बनाने वाली कंपनी DroneAcharya Aerial में आमिर खान ने 25 लाख रुपये का निवेश करते हुए 46,600 शेयर खरीदे थे. जबकि, रणबीर कपूर ने 20 लाख रुपये में 37,200 स्टॉक्स लिए थे. दोनों अभिनेताओं ने ये स्टॉक्स 53.59 रुपये के भाव से खरीदे थे. वहीं मंगलवार 20 जून को शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर कंपनी के शेयर 7.81 फीसदी के उछाल के साथ 165.00 रुपये पर बंद हुए.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)