त्योहारी सीजन में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक शानदार ऑफर लेकर आया है. अगर आप गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो SBI आपके लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है. अगर SBI के YONO ऐप से कार की बुकिंग करते हैं, तो आपको कई तरह की छूट मिल सकती है. साथ ही आपका लोन भी तुरंत अप्रूव हो जाएगा. बैंक 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा भी दे रहा है.
अगर आप स्टेट बैंक के YONO ऐप से टाटा मोटर्स की किसी भी कार की बुकिंग करते हैं, तो आपको एसबीआई की तरफ से पांच हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलवा इंस्टैंट लोन अप्रूवल और कम इंटरेस्ट जैसी सुविधाएं भी आपको मिलेंगी. अगर आप धनतेरस के दिन कार बुक करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
YONO SBI ऐप से किआ कंपनी की कार की बुकिंग करने वाले को डिलीवरी में प्रायोरिटी मिल सकती है. किआ कंपनी की कार पर बैंक किसी भी तरह का कैश डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रहा है. हालांकि, लोन और कम इटरेस्ट जैसी सुविधाएं जरूर मिलेंगी. हुंडई की कार पर डिलीवरी में प्रायोरिटी का ऑफर बैंक दे रहा है.
मारुति-सुजुकी की कार पर SBI किसी भी तरह का डिस्काउंट या कैशबैक नहीं दे रहा है. लेकिन अगर आप YONO SBI ऐप से मारुति की कार की बुकिंग करते हैं, तो आप कम ब्याद दर पर लोन और 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. एसबीआई 7.85 फीसदी की दर पर लोन ऑफर कर रहा है.
महिंद्रा की एसयूवी की बुकिंग पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तीन हजार रुपये की एसेसिरीज मुफ्त ऑफर कर रहा है. इसके अलावा टोयोटा की कार पर भी तीन हजार रुपये की एसेसिरीज मुफ्त मिल जाएगी. बस आपको YONO Sbi ऐप से कार की बुकिंग करनी होगी. रेनो (Renault) पर SBI पांच हजार रुपये की कीमत तक की एसेसिरीज मुफ्त ऑफर कर रहा है.
अगर कोई ग्राहक SBI के YONO ऐप से Audi की बुकिंग करता है, तो उसे 25,000 रुपये तक का एडिशनल कैश बेनिफिट मिलेगा. SBI जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन ऑफर कर रहा है. इसके लिए आप YONO बैंक ऐप में लॉगिन कर Shop and Order पर जाएं और फिर Automall सेलेक्ट करें.