31 अक्टूबर को देश की पहली सी प्लेन सेवा की शुरुआत होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा की शुरुआत करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट तक सी प्लेन से सफर करेंगे.
31 अक्टूबर से ही देश की एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट हर दिन दो उड़ान सेवाएं शुरू करेगी. ये उड़ान सेवाएं अहमदाबाद से केवडिया रूट के लिए होंगी. उड़ान सेवा के तहत इस रूट पर टिकट की शुरुआती कीमत 1500 रुपये है.
सी-प्लेन के लिए टिकट की बुकिंग www.spiceshuttle.com की वेबसाइट से की जा सकती है. टिकट बुकिंग 30 अक्टूबर से शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट की फ्लाइट साबरमती रिवर फ्रंट से 10:15 बजे उड़ान भरेगी जबकि केवडिया में यह 10:45 बजे लैंड करेगी.
स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने बताया कि भारतीय एविएशन इतिहास में पहली बार होगा जब कोई सी-प्लेन उड़ान भरेगी. गर्व है कि इस ऐतिहासिक पल में हम अहम भूमिका निभा रहे हैं.
सी-प्लेन प्रोजेक्ट की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में होती है. 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम ने इसकी शुरुआत की थी, लेकिन अब इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जोड़ दिया गया है. ये सी-प्लेन बीते दिन ही मालदीव से कोच्चि पहुंचा था, जिसके बाद अब ये गुजरात आ गया है.