Advertisement

बिज़नेस न्यूज़

Vibrant Gujarat 2024: अंबानी से अडानी... टाटा से सुजुकी तक, गुजरात के लिए दिग्गजों ने खोला खजाना!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/6

गुजरात (Gujarat) के लिए बुधवार का दिन सौगातों भरा रहा. देश के दिग्गज अरबपतियों (Billionaires) ने राज्य में इन्वेस्टमेंट के लिए अपना खजाना खोला और इस लिस्ट में रिलायंस से अडानी ग्रुप तक और टाटा संस से लेकर मारुति सुजुकी तक शामिल हैं. रिलायंस चेयरमैन Mukesh Ambani ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया, तो वहीं अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani ने 2 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की. आइए जानते हैं अरबपति कारोबारियों ने गुजरात को क्या-क्या दिया? 
 

  • 2/6

मुकेश अंबानी- रिलायंस चेयरमैन
Vibrant Gujarat Global Summit 2024 में एशिया के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि उनकी कंपनी Reliance अगले 10 साल तक राज्य में निवेश जारी रखेगी. हेगा और 2030 तक गुजरात की कुल ग्रीन एनर्जी खपत का आधा हिस्सा उनकी कंपनी द्वारा उत्पादित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि Reliance Jio ने दुनिया में सबसे तेजी से 5G का रोलआउट पूरा किया है. AI क्रांति से गुजरात में नौकरियां पैदा होंगी. रिलायंस रिटेल गुजरात में गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स लाएगी. रिलायंस गुजरात में सर्कुलर इकोनॉमी के लिए भारत का पहला कार्बन फाइबर स्थापित कर रही है. 
 

  • 3/6

गौतम अडानी- अडानी ग्रुप चेयरमैन
गौतम अडानी (Gautam Adani) ने गुजरात वाइब्रेंट समिट में राज्य के लिए बड़े निवेश का ऐलान किया है. अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन ने बुधवार को कहा कि उनका पोर्ट से पावर ग्रुप गुजरात में अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेगा. यह निवेश राज्‍य में 1 लाख डायरेक्‍ट और इनडायरेक्‍ट जॉब क्रिएट करेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गुजरात में अभी तक 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश अलग-अलग सेक्‍टर्स में किया जा चुका है. जिनसे 25 हजार नौकरियां पैदा हुई हैं. अडानी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात PM Modi के विजन का परिणाम है और बीते एक दशक के आंकड़े रिमार्केबल हैं.
 

Advertisement
  • 4/6

एन चंद्रशेखरन- टाटा संस चेयरमैन
वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने गुजरात के लिए खास ऐलान किया है.  उन्‍होंने टाटा ग्रुप की योजनाओं ओर विस्‍तार के बारे में बताते हुए टाटा समूह ने 84 साल पहले 1939 में टाटा केमिकल्स के साथ शुरुआत की थी और आज कुल 21 कंपनियां हैं. टाटा ग्रुप गुजरात में 50,000 लोगों से ज्‍यादा को रोजगार दे रहा है. चंद्रशेखरन ने कहा कि आने वाले समय में Tata Group साणंद में 20 गीगावॉट लिथियम-आयन बैटरी की फैक्‍ट्री लगाएगी, ताकि ईवी सेक्‍टर्स में और मजबूती मिल सके. ग्रुप C295 रक्षा विमान भी बना रहा है. टाटा ग्रुप ने धोलेरा में एक बड़े सेमीकंडक्टर फैब का ऐलान किया है. इसके अलावा केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य में स्किल इंस्टीट्यूट बना रहा है.

  • 5/6

लक्ष्मी मित्तल- आर्सेलर मित्तल चेयरमैन
आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) ग्रुप के सीईओ और चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) ने वाइब्रेंट गुजरात में कहा कि राज्य में फेयर गवर्मेंट का माहौल मिलता रहा है और अगले 20 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं. आज से चार साल पहले हमारे हाजिरा प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी, जो 2026 में पूरा होगा. इसके अलाना हमने कई और एमओयू साइन किए हैं. 
 

  • 6/6

तोशीहिरो सुजुकी- मारुति सुजुकी चेयरमैन
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने गुजरात में एक बार फिर से बड़ा निवेश (Investment) करने का ऐलान किया है. गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (VGGS) के दौरान कंपनी के चेयरमैन तोशीहिरो सुजुकी (Toshihiro Suzuki) ने गुजरात में प्रमुख इन्वेस्टमेंट्स की घोषणा की. उन्होनें कहा कि वो गुजरात में अपना दूसरा प्लांट लगाने के लिए 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगें. कंपनी का लक्ष्य 2030-31 तक वार्षिक उत्पादन क्षमता को 40 लाख यूनिट से अधिक तक बढ़ाना है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement