Advertisement

Multibagger Stock : 554 पर पहुंचा 2.25 रुपये का स्टॉक, दो साल में निवेशकों को मिला ताबड़तोड़ रिटर्न

SEL मैन्युफैक्चरिंग के शेयरों में पिछले छह महीने में भारी गिरावट आई है. लेकिन फिर भी ये स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. अगर किसी निवेशक ने दो 2021 की जनवरी में इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो वो आज करोड़ों का मालिक होता.

निवेशकों को इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. निवेशकों को इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

SEL मैन्युफैक्चरिंग का स्टॉक (SEL Manufacturing Stock) अप्रैल 2022 में NSE पर 1975.80 रुपये प्रति शेयर के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने के बाद से ये अब तक बिकवाली के दायरे में रहा है. पिछले छह महीनों में NSE पर इस स्मॉल-कैप स्टॉक में 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले छह महीनों में 40 फीसदी से अधिक की गिरावट के बावजूद, यह उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जिन्हें दलाल स्ट्रीट ने पिछले एक साल में बनाया है. पिछले दो वर्षों में SEL मैन्युफैक्चरिंग का स्टॉक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में से एक रहा है. क्योंकि ये 2.25 से रुपये से बढ़कर 554.10 प्रति शेयर पर पहुंचा है.

Advertisement

बिकवाली के दबाव में स्टॉक

SEL मैन्युफैक्चरिंग स्मॉल-कैप स्टॉक अप्रैल 2022 से बिकवाली के दबाव में है. हालांकि, बिकवाली के ट्रिगर से पहले स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले छह महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 925 से गिरकर 554 रुपये के स्तर पर आ गया है, जो इस समय में 40 प्रतिशत से अधिक हो गया है. हालांकि, पिछले छह महीनों में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बावजूद इस शेयर ने पिछले एक साल में करीब 750 फीसदी का रिटर्न दिया है.

2.25 रुपये से 554 तक

15 जनवरी 2021 को यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक एनएसई पर 2.25 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुआ था. जबकि आज यह 554 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. इसका मतलब है ये है कि इस पेनी स्टॉक ने पिछले दो साल में 24,500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Advertisement

अगर SEL मैन्युफैक्चरिंग के स्टॉक के आंकड़े को देखें, तो  अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्मॉल-कैप स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज घटकर 85,000 रुपये पर आ गया होता. अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 60,000 रुपये पर आ गया होता.

1 लाख का 2.46 करोड़

वही, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज बढ़कर 8.50 लाख रुपया हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस पैनी सॉक में एक लाख का निवेश किया था, तो उसका एक लाख 2.46 करोड़ हो गया होता. लेकिन इसके लिए निवेशक को स्टॉक पर होल्डिंग बनाए रखनी होती. यह मल्टीबैगर पैनी स्टॉक NSE और BSE दोनों पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध है. यह गुरुवार को 1,835 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ क्लोज हुआ था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement