Advertisement

लॉकर में पहुंचा लालबाग के राजा का मुकुट, 20 किलो सोने से बना... अंबानी ने किया था गिफ्ट!

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने ये सोने का मुकुट गणेश उत्सव की शुरुआत में लालबाग के राजा को दान किया था. इसे 20 किलो सोने से बनाया गया है और इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जाती है.

लालबाग के राजा के ट्रेजरर ने शेयर की जानकारी लालबाग के राजा के ट्रेजरर ने शेयर की जानकारी
अभिजीत करंडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

गणेश चतुर्थी की देशभर में धूम देखने को मिली थी और मुंबई में इसका उत्साह देखते ही बना. रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी फैमिली की मुंबई में लालबाग के राजा (Lalbaugcha Raja) के प्रति खासी आस्था है. इसकी एक झलक गणेश उत्सव शुरू होने के साथ ही देखने को मिली थी, जब अनंत अंबानी ने 20 किलो सोने का मुकुट लालबाग के राजा को दान किया था. Anant Ambani द्वारा दान किए गए इस सोने की मुकुट की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई गई थी. अब ये हिफाजत के साथ लॉकर में रखवा दिया गया है. 

Advertisement

बैंक लॉकर में रखवाया गया मुकुट
'लालबाग चा राजा' की मूर्ति का अनावरण किए जाने के दौरान 20 किलो के ये सोने का मुकुट 'लालबाग चा राजा' को पहनाया गया था. यह मुकुट अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से दान में दिया गया था. अनंत अंबानी और पूरा अंबानी परिवार पिछले कई सालों से 'लालबाग चा राजा' मंडल से जुड़ा हुआ है.गणेश उत्सव की समाप्ति के बाद अब इस 20 किलोग्राम सोने से बने मुकुट को उतार लिया गया है और लालबाग के राजा के ट्रेजरर (खजिनदार) मंगेश दळवी ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि करोड़ों के इस मुकुट को Bank Locker में रखवाया गया है. उन्होंने कहा कि अब ये मुकुट अगले साल गणेशोत्सव 2025 में फिर लालबाग के राजा को पहनाया जाएगा. 

मुकेश अंबानी भी पहुंचे थे दर्शन करने
एक ओर जहां अंबानी हाउस एंटीलिया (Antilia) में गणेश उत्सव सेलिब्रेट किया गया था और इसमें बॉलीवुड से लेकर बिजनेस सेक्टर की तमाम दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. तो इस बीच मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लालबाग के राजा के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) के अलावा बड़ी बहू श्लोका मेहता भी थीं. 

Advertisement

धार्मिक कार्यों में आगे रहती है अंबानी फैमिली
गौरतलब है कि अंबानी फैमिली को अक्‍सर धार्मिक कार्यों में शरीक होते देखा जाता रहा है. घर में शादी हो, या कोई अन्य खुशी पूरी फैमिली भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में पहुंचती है. एक बिजनेस फैमिली होने के साथ ही परोपकारी कामों के लिए ये परिवार दिल खोलकर दान करता है. राम मंद‍िर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी अंबानी परिवार शामिल हुआ था. मुकेश अंबानी की फैमिली को आए दिन मंदिरों के दशर्न और पूजा अर्चना करते हुए देखा जाता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement