Advertisement

AI Professional Demand: 2027 तक इस सेक्टर में बंपर नौकरियां, सिर्फ भारत में 23 लाख लोगों की जरूरत!

Bain & Company Report: बैन एंड कंपनी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में अगले दो साल में यानी 2027 तक AI सेक्टर में 23 लाख से ज्यादा लोगों की जरूरत होगी. हालांकि, देश को 10 लाख से ज्यादा स्किल्ड प्रोफेशनल्स की कमी का सामना करना पड़ सकता है. 

AI Jobs Demand (Photo: AI) AI Jobs Demand (Photo: AI)
आदित्य के. राणा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

भारत समेत दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI सेक्टर में भारी संख्या में नौकरियां मिलने की उम्मीद है. लेकिन AI जॉब्स के ये मौके कंपनियों के लिए नई चुनौती भी बनने के लिए तैयार हैं क्योंकि जरुरत के हिसाब से स्किल्ड प्रोफेशनल्स की सप्लाई पूरा होना संभव नहीं है.

 बैन एंड कंपनी (Bain & Company) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में अगले दो साल में यानी 2027 तक AI सेक्टर में 23 लाख से ज्यादा लोगों की जरूरत होगी. हालांकि, देश को 10 लाख से ज्यादा स्किल्ड प्रोफेशनल्स की कमी का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

AI एक्सपर्ट्स की जबर्दस्त डिमांड

रिपोर्ट में कहा गया है कि AI एक्सपर्ट्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए भारत को मौजूदा टैलेंट को फिर से ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें बेहतर स्किल से लैस करना होगा. इससे स्किल्ड प्रोफेशनल्स की संख्या में इजाफा होगा, और एआई को अपनाने में भी तेजी आएगी. 

बैन एंड कंपनी के मुताबिक भारत के पास वैश्विक एआई टैलेंट सेंटर के तौर पर खुद को स्थापित करने का बड़ा मौका है. 2027 तक एआई सेक्टर में नौकरियों के मौके टैलेंट की उपलब्धता के मुकाबले डेढ़ से 2 गुना होने का अनुमान है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में 2019 के बाद से एआई से जुड़ी नौकरियों में उछाल आया है और ये हर साल 21 फीसदी की दर से बढ़ रही हैं. इस अवधि में एआई प्रोफेशनल्स का वेतन भी सालाना 11 फीसदी बढ़ा है. 

Advertisement

हालांकि, डिमांड में तेजी और आकर्षक वेतन के बावजूद टैलेंटेड प्रोफेशनल्स की कमी बनी हुई है. इससे दुनियाभर में टैलेंट के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है, जिससे एआई को अपनाने की रफ्तार धीमी होती जा रही है. बेन एंड कंपनी के मुताबिक एआई प्रोफेशनल्स की कमी को दूर करने के लिए मल्टीडाइमेंशनल अप्रोच अपनाने की जरूरत है. 

दुनियाभर में AI प्रोफेशनल्स की कमी

इसमें कंपनियों को हायरिंग के पारंपरिक तौर-तरीकों से हटकर देखने और इनर टैलेंट को विकसित करने के लिए स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करना होगा. एआई प्रोफेशनल्स की कमी का ये ट्रेंड दुनियाभर के देशों में देखा जा रहा है. बैन एंड कंपनी के मुताबिक अमेरिका में 2027 तक दो में से एक एआई नौकरी का पद खाली रह सकता है. 

अगले दो साल में अमेरिका में एआई नौकरी की मांग 13 लाख से ज्यादा हो सकती है. लेकिन सप्लाई 6.45 लाख से कम रहने का अनुमान है. जर्मनी में एआई टैलेंट की सबसे ज्यादा कमी आ सकती है जहां 2027 तक एआई से जुड़ीं करीब 70 फीसदी नौकरियां खाली रह जाएंगी, जहां 1.90 से 2.19 लाख नौकरियों के लिए महज 62 हजार एआई पेशेवर उपलब्ध होंगे. 

ब्रिटेन में 2027 में 2.55 लाख एआई नौकरियों के लिए केवल 1.05 लाख कर्मचारी उपलब्ध होंगे. ऑस्ट्रेलिया में भी 60 हजार से ज्यादा एआई प्रोफेशनल्स की कमी की आशंका है. यानी आने वाले बरसों में व्हाइट कॉलर जॉब्ल की तलाश करने वालों के लिए AI तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement